
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने पाया आग पर काबू
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda Fire News: बठिंडा-मानसा रोड पर गुरमुखी चौंक नजदीक इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक फर्नीचर फैक्ट्री में वीरवार को भयानक आग लग गई। फैक्ट्री में पड़े सामान को लगी आग से ऊंची लपटें दिखाई दी व धूएं से आसमान भर गया। देखने में ऐसा लग रहा था जैसे आग बुझाने में काफी समय लगेगा, लेकिन मौके पर पहुंचे डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक बठिंडा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने फायर ब्रिगेड टीम की मदद करते करीब आधे घंटे में ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। Bathinda News
आग लगने की इस घटना में किसी भी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा, लेकिन वित्तीय नुक्सान काफी ज्यादा हो गया। आग लगने के मुकम्मल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस संबंधी जानकारी देते 85 मैंबर पंजाब गुरदेव सिंह इन्सां ने बताया कि जिस इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आग लगी थी, वहां नजदीक ही रहने वाले शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य भीम सैन इन्सां ने उनको फोन पर आग लगने के बारे में जानकारी दी तो तुरंत अन्य सेवादारों का भी सूचित किया। उन्होंने बताया कि सेवादार तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए। Bathinda News
सेवादारों ने आग में ज्वलनशील वस्तुओं को बाहर निकाला ताकि आग और आगे न बढ़े। फायर मैन बलकरन सिंह व लखवीर सिंह सहित अन्य टीम सदस्य अपनी ड्यूटी पर पूरी तरह डटे रहे। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सब स्टेशन पर मिली तो एक गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची, लेकिन आग ज्यादा होने के चलते मुख्य फायर ब्रिगेड कार्यालय से एक और गाड़ी व गोनियाना, संगत मंडी व कोटशमीर सहित 5 गाड़ियां लगाकर आग पर काबू पाया गया।
सेवादारोंं का हमें बहुत सहारा: फायर मैन
बठिंडा फायर ब्रिगेड के फायरमैन लखवीर सिंह ने आग बुझाने में मदद के लिए जुटे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों का जिक्र करते कहा कि हमें इन सेवादारों का बहुत सहारा है। उन्होंने कहा कि जब भी कहीं शहर में बड़ी घटना घटती है तो यह सेवादार मौके पर पहुंचकर मदद करते हैं।
आग बुझाने में मदद के लिए सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद: काऊंसलर
वार्ड नंबर 16 के काऊंसलर बलराज सिंह पक्का ने बताया कि जैसे ही उनको आग लगने का पता चला तो उन्होंनें तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और टीमें मौके पर पहुंची। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के सेवादार व आसपास के लोग भी पहुंचे, जिन्होंने आग बुझाने में पूरी मदद की। उन्होंने इस मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों व अन्य लोगों का तहेदिल से धन्यवाद किया। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली गई मशाल पदयात्रा व कैंडल मार्च