‘‘डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग कोरोना वारियर्स को नीम्बू पानी पिलाने व फू्रट कीट भेंट कर उन्हें सेल्यूट कर लगातार हौंसला बढ़ाने का काम रही है। सोमवार को भी ये अभियान जारी रहा। सम्मान पाकर कोरोना वॉरियर्स का कहना था कि पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना महामारी के दौर में फ्रंट लाईन में रहकर कार्य कर रहे हैं और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की सेवा व उनके पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा कोरोना महामारी से लड़ने में विशेष भूमिका निभाने का काम कर रही है। सेवादारों द्वारा लगातार कोरोना वारियर्स को जो इम्यूनिटी पावर किटें दी जा रही हैं जो बहुत ही सराहनीय कार्य है जब ये सेवादार स्टाफ के बीच उनकी रक्षा की भूमिका निभाते हैं तो हम सब में एक खुशी के साथ नई उर्जा का भी संचार होता है ओर अनुभव होता है कि कोई ऐसी ताकत भी है जो कोरोना महामारी के दौर में हम कोरोना वारियर्स के लिए भी काम कर रहा हैं।
शाह सतनाम जी नगर की सुजान बहनों ने साध-संगत के सहयोग से शाह सतनाम जी हॉस्पिटल में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स को 48 फ्रूट किट बांटी।
नासिक की साध-संगत ने 20 परिवारों को बांटा राशन
कोरोना महामारी के चलते जहां सारी दुनिया बेहाल है। वही डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं, इसी तरह महाराष्ट्र की साध-संगत मानवता भलाई के काम जोरों शोरों से कर रही है, सोमवार को भी ब्लॉक नासिक महाराष्ट्र की साध-संगत ने 20 जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन वितरित किया।
25 मेंबर रघुवीर इन्सा ने बताया कि हमें पूज्य गुरु जी से शिक्षा मिलती है कि नर सेवा नारायण सेवा है, और अगर आपका पड़ोसी भूखा है तो आप की इबादत किसी काम की नहीं तो जैसे ही हमें पता चला कि हमारे आस-पास कुछ परिवारों को राशन की जरूरत है तो उन्हें नासिक साध-संगत की तरफ से राशन वितरित किया गया। इस सेवा में भंगीदास बलदेव इन्सां, बाबुलाल इन्सां, लखविंदर इन्सां, राजकुमार इन्सां, जसवीर कौर, कमलेश इन्सां, बाबरी देवी व सुनीता इन्सां के अन्य साध-संगत ने सहयोग किया।
शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने बांटी 48 फ्रूट किट्स
कोरोना महामारी में लगाए गए लॉकडाउन के चलते जिन मजदूरों का काम धंध बंद हो गया है, उनकी मदद के लिए ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने पहल की है। साध-संगत ऐसे परिवारों को कच्चा राशन बांटकर उनकी सहायता कर रही है। इसी के अंतर्गत ब्लॉक कल्याण नगर के अधीन आने वाली प्रीत सागर गली नम्बर एक निवासी राजेन्द्र इन्सां, मरिया मेडम, हंसराज, डॉ. जन्नत इन्सां पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 8 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। जिसमें 5 किलोग्राम आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, हल्दी, मिर्च व सब्जियां शामिल है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए परिवार को एमएसजी काढा के पाऊच, मास्क, विटामिन सी व बी कॉपलेक्स आदि टेबलेट भी दी गई।
सेवादारों ने सैल्यूट कर बढ़ाया हौसला
डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए लगातार कोरोना योद्धाओं को सम्मानित व सैल्यूट कर हौसला बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में जाकर वहां के कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स, पेरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, एंबुलेंस कर्मी व अन्य कोरोना योद्धाओं को 48 फ्रूट किट्स व कोविड रोकथाम किट वितरित की गई। इसके अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट कर उनका उत्साह बढ़ाया। शाह सतनाम जी नगर ब्लॉक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि ब्लॉक की साध-संगत लगातार पूज्य गुरु जी के वचनों पर चलते हुए कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ा रही है। साथ में पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान भी कर रही है।
लंदन में डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने चलाए सफाई अभियान
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इंग्लैंड (यूके) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग ने स्थानीय लेगर कैन ग्रुप के साथ मिलकर 22 मई को इस्लिप मैनर मीडोज पार्क और 23 मई को नॉर्थोल्ट लंदन और वॉरेन फार्म स्पोर्ट सेंटर विंडमिल लेन सौहाल, लंदन में सफाई अभियान चलाए। इस दौरान इन वॉलंटियर्स ने दोनों स्थानों से 190 बैग से अधिक कूड़ा निकाला, जिनमें 30 बैग ग्रेफिटी पेंट के डिब्बे और 60 बैग धातु संबंधी वेस्ट चीजों के शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।