शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, सिरमौर, मंडी, हमीरपुर और सोलन जिलों में नामचर्चाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर राम-नाम का गुण गया और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ आस्था और विश्वास जताते हुए मानवता भलाई के 138 कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। नामचर्चाओं का शुभारंभ पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ किया गया। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चाओं में साध-संगत का उत्साह काबिले तारीफ रहा।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवार सेवादार पुरुषोत्तम टोहाना इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी की रहमत से साध-संगत लगातार मानवता भलाई के 138 कार्य कर रही है, जिनमें भूखों का खाना खिलाना, निराश्रयों के मकान के मकान बनाकर देना, गरीब कन्याओं की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, जरूरतमंद मरीजों का उपचार करवाना, मंदबुद्धि की सार संभाल करना और उन्हें उनके घर पहुंचाना, रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान और शरीरदान आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अन्य जिलों में भी नामचर्चाओं का दौर जारी रहेगा। इस दौरान साध-संगत ने दोनों हाथ उठाकर इन्सानियत के भले के कार्यों को और तीव्र गति से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। इसके साथ ही साध-संगत ने गुरुग्राम सफाई महा अभियान को लेकर भी खुशी जताई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।