-
मानसिक रूप से परेशानी की हालत में मिला था उपेन्द्र यादव
सरसा (सच कहूँ/सुशील कुमार)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मुश्किल में फंसे लोगों की मदद के लिए हरदम तैयार रहते हैं। इसी क्रम में सरसा के सेवादारों ने 15 वर्षों से अपने परिवार से बिछुड़कर ईधर-उधर घूम रहे नेपाल के युवक को परिजनों को सौंपकर इन्सानियत का फर्ज निभाया।
जानकारी के अनुसार उपेन्द्र यादव पुत्र रामशरण यादव गांव बलूआ, जिला सिराह (नेपाल) अपने परिवार से बिछुड़ गया था। उक्त युवक पिछले दिनों परेशानी की हालत में सरसा में बेगू गांव के पास डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को मिला। युवक उपेन्द्र यादव ने अपनी आपबीती सेवादारों को बताई और अपने परिवार के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद सेवादारों ने उक्त युवक के परिजनों के बारे में पता किया। इसके पश्चात रविवार को उपेन्द्र के भाई देवेन्द्र यादव, कैसेन्द्र यादव और शिवराम यादव शाह सतनाम जी धाम, सरसा में पहुंचे और नामचर्चा के दौरान उपेन्द्र यादव को उन्हें सौंपा गया।
इस सेवा कार्य में यूपी के 45 मैंबर रामफल इन्सां, जबरू 15 मेम्बर सीतामढ़ी (बिहार), भूपिंदर सेवादार शाह पुर बेगू (सरसा) का विशेष सहयोग रहा। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के इस मानवीय कार्य की उपेन्द्र के भाइयों ने भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज के युग में ऐसे बहुत कम लोग मिलते हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं।
गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पहल पर शुरू हुई मुहिम के तहत डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अब तक सैकड़ों मंदबुद्धि और लाचार लोगों की सार-संभाल व उपचार करवाकर उनके परिजनों के पास पहुंचा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।