सच कहूँ/सुनील चावला
समाना। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक समाना की साध-संगत द्वारा 20 अति जरूरतमन्द गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया। ब्लॉक भंगीदास ललित इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक समाना की साध-संगत द्वारा 20 अति जरूरतमन्द गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार में फ्रूट, ज्यूस, देसी घी, ड्राई फ्रूट व अन्य जरूरी सामान दिया गया। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरू जी के पावन वचनों अनुसार गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म तक पौष्टिक आहार दिया जाए ताकि बच्चा तन्दरुस्त पैदा हो। 15 मैंबर विक्की इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 142 कार्य ब्लॉक समाना की साध-संगत बढ़चढ़ कर कर रही है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी पावन अवतार माह की खुशी में जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया है और ब्लॉक समाना की साध -संगत पूरा महीना मानवता भलाई के कार्य कर पावन अवतार माह मना रही है। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरू जी जन्म दिवस की खुशी में पौधारोपण भी किया जाएगा। इस मौके समूह 15 मैंबर, समूह सुजान बहनें, यूथ वीरांगनाएं, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।
बलबेड़ा नामचरचा घर में साध-संगत ने फहराया तिरंगा
डकाला(राम सरूप पंजोला)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा फरमाए गए पावन वचनों पर चलते हुए ‘हर घर तिरंगा’ मानवता भलाई कार्य साध-संगत बढ़चढ़ कर कर रही है। इसी कड़ी के तहत ब्लॉक नवां गरांयो और ब्लॉक बलबेड़ा की साध-संगत द्वारा बलबेड़ा के नामचर्चा घर में तिरंगा झंडा फहराकर साध-संगत ने सैल्यूट किया। बलबेड़ा और नवां गरांयो ब्लॉकों की साध-संगत द्वारा नामचर्चा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत पहुंची। साध-संगत ने प्रण लिया कि पूज्य गुरू जी द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों को साध-संगत और भी तेजी से जारी रखेगी। इस मौके बलबेड़ा ब्लॉक के भंगीदास जगरूप इन्सां, 15 मैंबर रघवीर इन्सां, सुरेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, मिलखी इन्सां, जगमेल इन्सां, प्रिंस इन्सां, रोनक इन्सां, गुरजंट इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।