पटियाला/पातड़ां (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर/भूषण सिंगला/मनोज गोयल)। जिले में घग्गर (Ghaggar River) की मार में आए हलका शुतराना के गांवों में लोगों की मदद के लिए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने अपने मोर्चे संभाल लिए हैं। हलका श्ुातराना के गांव घुलाहड़, नूरपुर, जोगेवाल, होतीपुर आदि गांव जिला प्रशासन द्वारा इन सेवादारों को सौंपे गए हैं और यह गांव चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। Punjab Flood
प्रशासन द्वारा डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को किश्ती भी मुहैया करवाई गई है, जिससे घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। पानी में फंसे इन लोगों के पास बहुत अधिक मदद नहीं पहुंच रही थी। सेवादारों ने किश्तियों की मदद से गांवों में पहुंचना शुरू कर दिया है, क्योंकि इन गांवों से सड़कों का संपर्क बिल्कुल ही खत्म हो चुका है। 85 मैंबर जोगिन्द्र सिंह कलवानूं, हरमेल सिंह घग्गा, डॉ. निर्भय सिंह व 85 मैंबर गुरजीत कौर ने बताया कि 500 से अधिक सेवादार इन गांवों में सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। Punjab Flood
यह भी पढ़ें:– बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार