पूज्य गुरु जी को राखी भेजने के लिए डाकघरों में उमड़े डेरा श्रद्धालु

Rakhi For Saint Dr. MSG

मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का किया पालन

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। भाई-बहन के अगाध प्रेम के पर्व रक्षाबंधन को अब महज दो दिन शेष है। हालांकि दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के चलते इस बार रक्षा बंधन पर्व का लोगों में ज्यादा क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के प्रति दृढ़ आस्था और विश्वास से लबरेज डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों में रक्षा बंधन को लेकर अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के पोस्ट ऑफिस व कोरियर दफ्तरों के बाहर डेरा श्रद्धालु सामाजिक दूरी बनाकर काफी संख्या में उमड़ रहे है। क्योंकि डेरा अनुयायी रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार हर बार की तरह इस बार भी पूज्य गुरु जी के संग मनाने के लिए उन्हें डाक व कोरियर के माध्यम से अपने हाथों से तैयार की गई सुन्दर व सुशील राखियां भेजकर उनके प्रति अपनी भावनाओं व आस्था को जता रहे हैं।
शुक्रवार को सरसा व कल्याण नगर ब्लॉक की महिला डेरा श्रद्धालुओं ने घरों में तैयार की गई सुन्दर-सुन्दर राखियां शहर के विभिन्न डाकघरों के माध्यम से रोहतक भेजी। डेरा अनुयायियों का पूज्य गुरु जी के प्रति स्रेह, विश्वास और आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिनभर डाकघरों में डेरा अनुयायियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। अब तक दोनों ब्लॉकों के श्रद्धालुओं द्वारा हजारों राखियां स्पीड पोस्ट करवाई जा चुकी हैं तथा यह कार्य अब अनवरत जारी है।

डाकघरों व कोरियर दफ्तरों के बाहर लगी लाईनें

कोरोना महामारी के चलते ब्लॉक कल्याण नगर के डेरा श्रद्धालु मा. सतीश इन्सां, भंगीदास नीरज इन्सां, राजपाल इन्सां, 15 मैम्बर बनारसी दास इन्सां, यादविन्द्र इन्सां, संदीप इन्सां, बलबीर इन्सां, आशा राम इन्सां, रीटा इन्सां, सुमन इन्सां, नीरू इन्सां, सुखवीर इन्सां, सरिता इन्सां, मिठू इन्सां, प्रिंयका इन्सां व पाल इन्सां सहित अन्य अनुयायियों अपने-अपने घरों में राखी बनाने में जुटे थे और शुक्रवार को शहर के अलग-अलग डाकघरों में जाकर घर में बनाई गई राखियां रोहतक भिजवाई। डेरा अनुयायियों ने कहा कि उनकी पूज्य गुरू जी के प्रति विश्वास आज भी ज्यों का त्यों है। उन्होंने बताया कि वे हर पर्व पूज्य गुरु जी के साथ सेलिब्रेट करते हैं तथा 3 अगस्त को रक्षाबंधन है। इसी के उपलक्ष्य में हम सुनारियां में ग्रीटिंग कार्ड व राखियां भेज रहे हैं।

हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड व राखियां भी भिजवा रहे डेरा अनुयायी

उधर सरसा ब्लॉक के विभिन्न दस जोनों के अनुयायियों द्वारा भी शुक्रवार को राखियां शहर के मुख्य डाकघर सहित अन्य डाक घरों से रोहतक की सुनारियां में स्पीड पोस्ट करवाई गई। वीना कक्कड़ इन्सां, नीलम इन्सां इन्सां, वीना बजाज इन्सां, प्रवीन सोनी इन्सां, सिमरन इन्सां, प्रिंयका खुराना इन्सां, रेखा इन्सां, मनदीप इन्सां, दिशा इन्सां, सविता इन्सां, मंजू इन्सां, सुरबी इन्सां, साक्षी इन्सां, जन्नत इन्सां, अर्शनूर इन्सां व सुमन इन्सां द्वारा अपने हाथों से सुन्दर-सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड व राखियां तैयार की गई। इसके पश्चात इन्हें विभिन्न डाकघरों के माध्यम से सुनारियां भेजी गई। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व साधारण डाक से राखियां पूज्य गुरु जी को भिजवाई जा रही है। राखी इनवेल्प पर श्रद्धालु ‘हैप्पी रक्षाबंधन डॉ. एमएसजी’ सहित अनेक संदेश लिखे हुए हैं।
मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर नवीन शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार डाकघरों में राखियां भेजने वालों की पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा भीड़ है। पिछले दो-तीन दिन से सुनारियां (रोहतक) के लिए काफी संख्या में राखियां आ रही है। दो-तीन दिन से जहां 200 से 250 राखियां सुनारियां के लिए आ रही थी, वहीं शुक्रवार को करीब 500 से अधिक राखियां अकेले मुख्य डाकघर में सुनारियां के लिए आई हैं। शहर के अन्य डाकघरों में इनकी संख्या अलग है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।