संगरूर में जिला स्तरीय नामचर्चा में उमड़ा डेरा श्रद्धालुओं का हुजूम, छोटे पड़े पंडाल

Dera devotees gathered in Sangrur sachkahoon

सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटें गए कंबल, एक नवयुगल वैवाहिक बंधन में बंधा

सच कहूँ/ गुरप्रीत सिंह, संगरूर। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पहले गुरुगद्दीनशीन बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का अवतार माह जिला संगरूर और मालेरकोटला की साध-संगत ने भंडारे के रूप में मनाया। संगरूर के नामचर्चा घर में आयोजित भंडारे दौरान सैकड़ों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। इस दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने सैंकड़ों जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए। इस दौरान एक नवयुगल वैवाहिक बंधन में भी बंधा। नामचर्चा में पंजाब के कैबिनेट मंत्री विजयइन्द्र सिंगला विशेष रूप से पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार डेरा श्रद्धालुओं ने पावन भंडारा उत्साहपूर्वक मनाया। जिला संगरूर और मालेरकोटला के 21 ब्लॉकों की हजारों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। इस संबंधी बातचीत करते हुए डेरा सच्चा सौदा के पैंतालीस मैंबर हरिन्दर इन्सां मंगवाल ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में पूज्य शाह मस्ताना जी का अवतार माह बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है। आज भी जिला संगरूर और मालेरकोटला की साध-संगत ने एकत्रित होकर यह भंडारे के रूप में मनाया।

हरिन्द्र इन्सां ने बताया कि समूह साध-संगत ने एकजुटता से भविष्य में डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू किए मानवता भलाई के कार्यों को जारी रखने का प्रण लिया। इस मौके विशेष रूप से उपस्थित साध-संगत राजनीतिक विंग के मैंबर रामकरण इन्सां ने कहा कि आज का जिला स्तरीय इक्ट्ठ उन लोगों को करारा जवाब है जो कहते था कि अब डेरा सच्चा सौदा में कोई नहीं जाता। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु दृढ़ता और एकजुटता के साथ मानवता भलाई के कार्यों को इसी तरह जारी रखेंगे। अंत में समूह साध-संगत को प्रसाद और लंगर भी बांटा गया। नामचर्चा उपरांत एक नवयुगल वैवाहिक बंधन में भी बंधा।

इस मौके 45 मैंबर बलदेव कृष्ण इन्सां, 45 मैंबर दूली चंद इन्सां, 45 मैंबर टेक इन्सां, 45 मैंबर हरवीर सिंह इन्सां, 45 मैंबर रतल लाल इन्सां, 45 मैंबर जगदीश इन्सां यूथ वेल्फेयर फेडरेशन, 45 मैंबर बहन बलजीत कौर, मनजिन्द्र कौर इन्सां के अलावा विभिन्न ब्लॉकों के भंगीदास, पच्चीस मैंबर, 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के मैंबर के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

पूज्य गुरू जी के शब्दों पर झूमी साध-संगत

नामचर्चा दौरान उस वक्त एक अलग व खुशनुमा माहौल बन गया जब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शब्दों वाली वाली सीडी चलाई गई। साध-संगत, जिसमें बहनों, बुजुर्ग, बच्चे सभी के पैर थिरकने लगे और अपने-आप ही नाचने लगे। साध-संगत में इतना खुमार चढ़ा कि वो लगातार नाचती ही रही। साध-संगत हूबहू सरसा में आयोजित भंडारे का दृश्य पेश कर रही थी। बुजुर्गों के चेहरों पर अलग ही खुशी थी।

Dera devotees gathered in Sangrur sachkahoon

मंत्री सिंगला ने डेरा श्रद्धालुओं के भलाई कार्यों को सराहा

इस जिला स्तरीय नामचर्चा में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री और हलका संगरूर के विधायक विजयइन्द्र सिंगला विशेष रूप से पहुंचे और समूह साध-संगत को शाह मस्ताना जी के पावन भंडारे की बधाईयां दीं। इस उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते सिंगला ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पिछले लंबे समय से मानवता भलाई के कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डेरा श्रद्धालुओं के मानवता भलाई के कार्यों से प्रभावित होकर ही हलके में जरूरतमंदों के लिए अलग-अलग मेडिकल शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में मरीजों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई और साथ ही सैकड़ों मरीजों के आंखों के ऑपरेशन उनके निजी खर्च पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा करवाए गए है। इस मौके उन्होंने डेरा श्रद्धालुओं को पावन भंडारे की बधाई भी दी।

Dera devotees gathered in Sangrur sachkahoon

वाहनों की लगीं कतारें

डेरा श्रद्धालुओं का इतना ज्यादा इक्ट्ठ हुआ कि बसें, जीपें, कारें, मोटर साईकलों का दिनभर आना-जाना लगा रहा। बसों को सड़कों के किनारों पर खड़ा करना पड़ा। इसके अलावा बड़ी संख्या में मोटर साईकलों और कारों को खड़ा करने के लिए अंत तक पंडाल तैयार करने की प्रक्रिया चलती रही। साध-संगत के इक्ट्ठ के सामने सभी प्रबंध बौने साबित हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।