डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालुओं पर दर्ज मामलों के खिलाफ जताया रोष

Dera devotees sachkahoon

सच कहूँ/सुखनाम, बठिंडा। जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनेताओं द्वारा मतदाताओं की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी गई है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत(Dera Devotees) द्वारा भी विचार चर्चाएं जारी हैं। इस संबंधी बठिंडा के सेवादारों और साध-संगत के विचार जानने चाहे तो उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एक थी, एक है और सदा एक ही रहेगी। डेरा सच्चा सौदा की एकता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। सेवादारों ने अपने विचार ‘‘सच-कहूँ’’ के साथ सांझे किए हैं, जो इस प्रकार हैं:-

 

1.डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की एकता जिंदाबाद थी, जिंदाबाद है और हमेशा जिंदाबाद रहेगी। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को प्रेम की सुई के साथ एकता के धागे में पिरोया है। साध-संगत पूज्य गुरू जी द्वारा दिखाए गए मानवता भलाई के रास्ते पर चलते हुए सेवा कार्यों में मस्ती से लगी हुई है लेकिन पूरी होशियार भी है। पिछले सालों में साध-संगत के खिलाफ जो भी साजिशें रची गई हैं, वह साध-संगत कभी भी नहीं भुला सकती। अब समय आ गया है जब वह ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब देगी।

एडवोकेट गुरप्रीत सिंह इन्सां, 15 मैंबर, बठिंडा।

Buta-ji sachkahoon

2. साध-संगत द्वारा बनाए गए साध-संगत राजनीतिक विंग के हर फैसले पर साध-संगत ने सदा ही मोहर लगाई है। अब भी जो विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, राजनीतिक विंग द्वारा साध-संगत(Dera Devotees) के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस बार भी राजनीतिक विंग की तरफ से जो भी फैसला लिया जाएगा, साध-संगत एकता में रहकर उसे 100 फीसदी दिल से स्वीकार करेगी। पूज्य गुरू जी, जिन्होंने हमें सभी धर्मों से प्यार और सत्कार करना सिखाया है, उन पर झूठा बेअदबी का मामला दर्ज कर दिया गया और इस संबंधी भी अब चुनावों के समय विचार किया जाएगा।                                        बुट्टा सिंह इन्सां, 45 मैंबर पंजाब

Gurdev-Ji sachkahoon

3. डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार 137 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। साध-संगत(Dera Devotees) द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के यह कार्य असामाजिक तत्वों को रास नहीं आ रहे और वह साध-संगत को परेशान करने का कोई न कोई बहाना बनाते रहते हैं। साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा से तोड़ने और उनमें फूट डालने की कोशिश की जा रही है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ऐसे लोगों की बातों में आने वाली नहीं। राजनीतिक लोगों को भ्रम है कि वह साध-संगत को अपने पीछे लगा लेंगे, लेकिन ऐसा कभी भी संभव नहीं है। साध-संगत राजनीतिक विंग के कहे अनुसार चलती है और हमेशा ही चलती रहेगी। हम ब्लॉक के जिम्मेवार होने के नाते विंग को यह विश्वास दिलाते हैं कि साध-संगत विंग के फैसले पर 100 फीसदी अमल करेगी।                                          गुरदेव सिंह इन्सां, 45 मैंबर पंजाब

Gurmail-ji sachkahoon

4. डेरा सच्चा सौदा एक पाक-पवित्र संस्था है, जहां सभी को इन्सानियत का पाठ पढ़ाया जाता है और सामाजिक बुराईयां छुड़वाकर एक अच्छा इन्सान बनने की प्रेरणा दी जाती है। ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत लगातार 137 मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है। साध-संगत सब जानती है कि कौन हमारे साथ है और कौन हमारे खिलाफ है। साध-संगत राजनीतिक विंग के फैसले का इंतजार बेसब्री से कर रही है, जो भी फैसला आएगा साध-संगत चट्टान की तरह विंग के फैसले के साथ खड़ी रहेगी।

गुरमेल सिंह इन्सां, 45 मैंबर पंजाब

Jaswant-Garewal-ji sachkahoon

5. दुनिया जानती है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा 137 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। देश-विदेश की साध-संगत इन मानवता भलाई के कार्यों में दिन-रात जुटी हुई है, जो भी साध-संगत सेवा कार्य करती है। उसमें जो सबसे अहम रोल होता है वह एकता का होता है। एकता में रहकर ही साध-संगत ने बड़ी संख्या में विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे बड़ा और अहम एकता का सुबूत साध-संगत चुनावों के समय देती है, जब साध-संगत राजनीतिक विंग के फैसले पर अमल करके साध-संगत एकजुटता का संदेश देती है। इस बार भी विंग द्वारा साध-संगत के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। विंग का जो भी फैसला होगा, साध-संगत उस फैसले के साथ डटकर खड़ी होगी।

जसवंत सिंह ग्रेवाल इन्सां, 45 मैंबर पंजाब

Santokh-ji-Advocate sachkahoon

6. जिला बठिंडा की साध-संगत मानवता भलाई के कार्यों में दिन-रात जुटी हुई है। दिन हो या रात सेवादार समय की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। साध-संगत एकता में रहकर इन मानवता भलाई के कार्यों को कर रही है। साध-संगत राजनीतिक विंग, जो साध-संगत के इन मानवता भलाई के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है, उसके फैसले की साध-संगत ताकीद करती है। साध-संगत के भले के लिए जो भी फैसला विंग लेता है, हम उस पर फूल चढाएंगे।

संतोख सिंह इन्सां, 45 मैंबर पंजाब

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।