फिर मसीहा बनकर पहुंचे ब्लॉक संगरिया के सेवादार

Sangaria News
थाने में सूचना देने के बाद नामचर्चा घर रतनपुरा में लेकर आए

रंग ला रही ‘इंसानियत’ मुहिम, मानसिक परेशान व्यक्ति की संभाल में जुटे सेवादार

  • थाने में सूचना देने के बाद नामचर्चा घर रतनपुरा में लेकर आए | Sangaria News

संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। सच्चे रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई इंसानियत मुहिम के तहत एक बार फिर ब्लॉक संगरिया के डेरा श्रद्धालुओं ने मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति की सार-संभाल कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। Sangaria News

जानकारी के अनुसार गांव कुलचंद्र निवासी व्याख्याता राजेंद्र सिंह इन्सां को हनुमानगढ़ रोड पर नगराना टोल नाके के पास एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति मिला। उसके पूरे शरीर पर घाव हो रखे थे। एक हाथ और एक पैर भी काम नहीं कर रहा था। वह व्यक्ति बड़ी मुश्किल से चल पा रहा था। ऐसे में राजेंद्र इन्सां अपनी गाड़ी द्वारा उसे संगरिया के नामचर्चा घर में लेकर आए और सेवादारों से संपर्क कर उसके बारे में अवगत करवाया। इस पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां ने मौके पर पहुंचकर उसकी संभाल की। वह असहाय गर्मी से व्याकुल और कई दिनों से भूखा होने की वजह से कुछ भी बताने में असमर्थ था। Sangaria News

ऐसे में सेवादार भाई निंदी सोनी इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला व समाजसेवी अमरनाथ पेंटर के सहयोग से उसकी सूचना पुलिस थाना में करने के बाद उसे नामचर्चा घर रतनपुरा में लेकर आए और डॉक्टरी जांच भी करवाई। उसकी अच्छे से देखभाल के बाद उसमें बदलाव देखने को मिला। उसने अपने बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके। परिजनों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन की सहायता ली जा रही है। इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, अमराराम इन्सां, जगजीत इन्सां, सीएलजी मेंबर अमरनाथ पेंटर, पवन इन्सां, विनोद हांडा इन्सां, एसआई लक्ष्मण सिंह, ओम प्रकाश बुडानिया व राजेंद्र इन्सां का विशेष सहयोग रहा। Sangaria News

संगरिया: स्थानीय थाने में सूचना देने उपरांत मानसिक परेशान युवक को नामचर्चा घर लेकर जाते जिम्मेवार सेवादार।