महाराष्ट्र: साध-संगत ने रक्तदान व नेत्र जांच कैंप लगाकर मनाया पावन अवतार माह

महाराष्ट्र(सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूज्य सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में महाराष्ट्र की साध-संगत ने रक्तदान व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक के जिम्मेवारों द्वारा पावन नारा बोलकर किया गया। शिविर में ब्लड बैंक की टीम द्वारा 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैंप में फलटन मेडिकल फाउंडेशन ब्लड बैंक से डॉ. विपिन शाह, डॉ. जेटी पाल, डॉ. पवार व डॉ. अमर ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर नागपुर से ब्लॉक भंगीदास संजय इन्सां,

मंगेश इन्सां, सोनू इन्सां, जितेंद्र इन्सां, सोहनलाल इन्सां, बहन छवि इन्सां, सोनू इन्सां, ब्लॉक धनोरा से 45 मेंबर यूथ बहप अलका इन्सां, मंगला इन्सां, शिवानी इन्सां,15 मेंबर केशव इन्सां, सुरजीत इन्सां, उषा इन्सां, ममता इन्सां सहित अन्य मौजूद रहे। 45 मेंबर कमेटी के सदस्य गुरदयाल इन्सां, सुनील इन्सां व विक्रम इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य सार्इं का पावन अवतार माह महाराष्टÑ की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के साथ मनाया गया। साध-संगत द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में जरूरतमंद मरीजों के लिए 55 यूनिट रक्तदान किया गया।

 

 

 

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।