बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा (यूपी) से जब देर रात लाइव दर्शन दिए तो साध-संगत का दिल खुशी से झूम उठा। पूज्य गुरु जी जैसे ही लाइव आए तो साध-संगत ने नारे के साथ अपने सतगुरु का स्वागत किया। वहीं कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर पूजनीय हजूर पिताजी की ये वीडियो क्लिप जमकर वायरल हुई।
सोहने सतगुरु जी के दर्श-दीदार कर साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों की झडी लगा दी है। साध-संगत मानवता भलाई के कार्य जैसे गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देना, रक्तदान करना इत्यादि कर रही है। इसी क्रम में संगरिया के डेरा सच्चा सौदा के एक सेवादार ने रक्तदान किया। यह रक्तदान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। अमित बाघला इन्सां ने रक्तदान करते हुए बताया कि वह अब तक 31 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान करने की प्रेरणा उन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है।
डिलीवरी के दौरान रक्त की जरूरत होने पर डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान
आज के इस भयंकर दौर में जहां कोई किसी को पानी तक नहीं पूछता वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए किसी अनजान के लिए अपना खून तक दान कर देते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा की रक्तदान समिति के सेवादार निंदी सोनी इन्सां ने बताया कि हनुमानगढ़ में भर्ती मरीज भारती इन्सां को डिलीवरी के दौरान रक्त की जरूरत होने पर सुमन इन्सां पत्नी विजय गर्ग इन्सां निवासी हनुमानगढ़ ने तुरंत हनुमानगढ़ के लाइफ लाइन ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर इलाज में सहायता की।
सुमन इन्सां से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज उन्होंने पूज्य पिताजी की रहमत से 14वीं बार ब्लड डोनेट किया है और आगे भी निरंतर इमरजेंसी में किसी की सहायता के लिए खूनदान करते रहेंगे। मरीज के परिजनों ने पूज्य गुरुजी और रक्तदानी का बारंबार धन्यवाद किया। इस नेक कार्य में गोपाल इन्सां का विशेष सहयोग रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।