सेवादारों ने 137 दिनों में किया 102 यूनिट रक्तदान
मलोट(सच कहूँ/मनोज)। न दिन देखते हैं, न रात, न धूप देखते हैं न छांव, एमरजैंसी दौरान खूनदान कर मरीजों की बचा रहे हैं जान। उक्त लाईनें डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक मलोट के सेवादारों पर खूब जमती हैं क्योंकि यह सेवादार बहन-भाई उपचारधीन मरीजों को खून की जरुरत पड़ने पर उनकी जान बचाने के लिए कुछ ही मिनटों सकिंटों में अपने कामकाज की परवाह न करते हुए खूनदान करने के लिए पहुँच जाते हैं। यहां आपको यह भी बताना बनता है कि ब्लॉक मलोट के सेवादारों द्वारा एमरजैंसी दौरान मरीजों को खून की जरुरत पड़ने पर पूरे उत्साह के साथ खूनदान किया जा रहा है और वर्ष 2022 के 137 दिनों में 102 यूनिट खूनदान किया गया है। वर्णणीय है कि सेवादारों द्वारा वर्ष-2021 में भी 225 यूनिट खूनदान किया गया था।
जानकारी देते हुए खूनदान समिति के इंचार्ज टिंकू इन्सां ने बताया कि गत दिनों में दीपक मक्कड़ इन्सांं, गुरबीर सिंह धालीवाल इन्सां कुराईवाला, गुरप्रीत सिंह इन्सां, जगसीर सिंह कुराईवाला, बंटी इन्सां कुराईवाला, साहिल कमरा इन्सां, सुमित छाबड़ा, चंदन इन्सां, मनप्रीत बराड़, मुकेश मुखीजा, सोनू मिगलानी, दिलप्रीत कम्बोज, सोनू मुटनेजा और गगनदीप सिंह ने मरीजोंं को इलाज दौरान खून की जरुरत पड़ने पर अपना एक-एक यूनिट खूनदान ब्लॅड बैंक में पहुंचकर किया। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के अलावा और भी भारी संख्या में नौजवान भाई व बहनें खूनदान की सेवा के साथ जुड़ रहे हैं जिससे मानवता का ओर भी भला हो रहा है।
पूजनीय गुरु जी सेवादारों को सेवा का बल बख्शें : जिम्मेवार
ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, सतपाल इन्सां, शंभू इन्सां, प्रदीप इन्सां, गोपाल इन्सां, संजीव धमीजा इन्सां, गुरभिन्दर सिंह इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, शहरी भंगीदास विकास इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहनों की जिम्मेवार बहन कान्ता शर्मा इन्सां, सुजान बहनें आज्ञा कौर इन्सां, सुमन इन्सां, विजय इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां और नगमा इन्सां के अलावा बहनें रीटा गाबा इन्सां, प्रवीण इन्सां और सुमन इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा के साथ ही सेवादार खूनदान की सेवा में लगे हुए हैं पूजनीय गुरु जी सेवादारों को और सेवा करने का बल बख्शें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।