ऐलनाबाद (सच कहूँ/ सुभाष)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक ऐलनाबाद की साध-संगत ने गत मंगलवार शाम को पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार माह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सेवादारों की ओर से 10 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन, 10 बच्चों को स्कूली बैग व 6 परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए गए।
ब्लॉक 25 मेंबर जोधाराम इन्सां, 15 मेंबर अमरजीत इन्सां, जयपाल इन्सां, डॉ. कमल इन्सां, शहरी भंगीदास संदीप इन्सां, गुलशन इन्सां, सतपाल गोयल इन्सां, हरपाल सोनी इन्सां, नरजीत इन्सां, दर्शन इन्सां, इंद्राज इन्सां, संजय इन्सां व लेखराज इन्सां ने बताया कि साध संगत ऐसे पवित्र माह पर मानवता भलाई के कार्य पिछले कई वर्षों से करती चली आ रही है। इसी के तहत पवित्र माह अवतार पर साध-संगत ऐलनाबाद द्वारा सर्दी का मौसम देखते हुए कुछ परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए गए हैं। ताकि ऐसे में गरीब व जरूरतमंद लोग ठंड से बच सकें। इसके अतिरिक्त कुछ जरूरतमंद परिवारों को राशन व स्कूली बच्चों को बैग भी वितरित किए गए हैं।
अम्बाला की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवार को बांटे गर्म कंबल
अंबाला कैंट ब्लॉक के पूजा बिहार जोन में साध-संगत ने 3 जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को गर्म कंबल बांटे। भंगीदास नरेश इन्सां व बहन ज्योति इन्सां ने बताया कि ये काम उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरण से किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।