बाघा पुराना। (सच कहूँ/बलजिन्दर भल्ला) तन्दरुसत समाज के निर्माण का सपना लेकर आ बढ़ रही यूथ वीरांगनाओं ने गांव घोलिया कलां में तीन गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया ताकि जच्चा और बच्चा दोनों तन्दरुसत रहें। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही किरनां, राजवंत कौर और पुनीत कौर ने कहा कि चाहे हमारा कार्य बेहद्द छोटा है परंतु हम एक अच्छे तन्दरुसत समाज के निर्माण का सपना लेकर निरंगत आगे बढ़ रहे हैं और उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जहां भी कोई जरूरतमंद परिवार की गर्भवती महिला रह रही है, उसे पौष्टिक आहार जरूर दिया जाए ताकि मां और बच्चा दोनों तन्दरुस्त रहे और हमारा सारा समाज ही तन्दरुसत और खुशहाल हो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।