भोपाल (सच कहूँ न्यूज़)। Bhopal News: रूहानियत व इन्सानियत के सागर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी देश-विदेशों में अनंत खुशियों के साथ दूसरी पातशाही परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के 106वें अवतार माह को मना रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के अनेकों ब्लॉकों की साध-संगत द्वारा बड़ी धूमधाम से पवित्र नामचर्चा का आयोजन कर गुरुयश गाया गया। इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में ब्लॉक कैलारस की साध-संगत द्वारा शुभ भण्डारे की खुशी में 106 जरूरतमंदों को जैकेट, स्वैटर आदि गर्म कपड़े दिए गए। Bhopal News
एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र राजगढ़ की साध संगत द्वारा 106 बच्चों जर्सी (स्वैटर) व पैन, कॉपी आदि वितरित किए गए। एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मझौली में स्थानीय साध संगत द्वारा 106 जरूरतमंद बच्चों को स्वैटर व बुजुर्गों को कम्बल वितरित किए गए। एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बुधनी की साध संगत द्वारा 106 जरूरतमंद लोगों को स्वैटर वितरित किए गए। एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र श्योपुर की साध संगत द्वारा 106 जरूरतमंद लोगों को स्वैटर वितरित किए गए। इसके अलावा आमला-बैतूल, छतरपुर और उज्जैन की साध संगत ने जरूरतमंद लोगों को स्वेटर व जर्सिया वितरण की गई। Bhopal News
यह भी पढ़ें:– Farmers News: किसान क्रेडिट कार्ड धारक ऋणी कृषकों के लिए रबी फसलों के बीमा की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई