Chandrayaan-3 Latest Update बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु अपनी हर खुशी का इजहार मानवता भलाई का कार्य करके करते हैं। बीते दिनों भारत द्वारा पूरे किए गए मिशन ‘चन्द्रयान-3’ की सफलता को लेकर डेरा श्रद्धालुओं ने विशेष तौर पर नामचर्चा करके केक काटा और समूह देशवासियों को इस सफलता के लिए बधाईयां दी। इस दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने हाथों में तिरंगे पकड़कर देशभक्ति की भावना भी प्रकट की। Chandrayaan-3 Latest Update
समूह देशवासियों को दी सफलता के लिए बधाईयां | Chandrayaan-3
जानकारी के अनुसार बरनाला के गांव हंड्याया की समूह साध-संगत ने ‘चन्द्रयान-3’ की सफलता के लिए खुशी मनाई। हंड्याया के डेरा श्रद्धालुओं ने ‘चन्द्रयान-3’ की सफलता के लिए विशेष तौर पर केक काटा। इस संबंधी बात करते डेरा श्रद्धालु कुलविन्दर सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन वचन सच हो रहे हैं कि भारत विश्व गुरू बनने की राह पर चल रहा है क्योंकि भारत देश चांद के एक ऐसे हिस्से पर पहुंचा है, जहां आज तक कोई भी देश नहीं पहुंच सका है, जिस कारण समूह विश्व की नजरें भारत पर टिकी हुई हैंं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा बनाई गई फिल्मों में भी देशभक्ति को प्रफुल्लित किया गया है, जिससे डेरा श्रद्धालुओं में जोश है। Chandrayaan-3 Latest Update
उन्होंने कहा कि इस दौरान साध-संगत ने पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों पर भी नाच-गाकर खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि भारत चांद पर ऐसी खोज कर समूह विश्व में विश्व गुरु बनेगा। इस मौके हंड्याया के प्रेमी सेवक कर्म सिंह इन्सां, 15 मैंबर कुलविन्दर सिंह इन्सां, रामदीप सिंह इन्सां, बलदेव सिंह इन्सां, भप्पा सिंह, गुरतेज सिंह, गुरदीप सिंह (आईटी विंग), चरनप्रीत कौर, गुरमेल कौर, सिन्दर कौर (15 मैंबर), खुशदीप कौर आईटी विंग, कीनूं इन्सां आईटी विंग, रविन्द्र सिंह, मिट्ठू सिंह, सुरजीत सिंह सहित साध-संगत उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें:– Hacked: पंजाबी सिंगर रायकोटी और कलाकार परमिंद्र गिल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक