डेरा श्रद्धालुओं ने मात्र सात घंटे में बनाकर दी विधवा को छत

Humanity

मुश्किल समय में जरुरतमंद की सहायता की सच्ची इन्सानियत

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ/बाबूलाल)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्यों पर चलते हुए उनके अनुयाई समाजहित के लिए कई कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक केसरीसिंहपुर के सेवादार भी इन कार्यो के लिए दिन-रात एक कर रहे है। मुश्किल वक्त में जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इंसानियत है। इसी क्रम को निभाते हुए ब्लॉक शाह सतनाम ग्रीन वेल्फोर्स के स्थापना दिवस की खुशी में डेरा श्रद्धालुओं ने मिलकर एक गरीब जरूरतमंद महिला को आशियाना तैयार कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार विधवा बहन अमर कौर की उम्र 70 वर्षीय है जोकि गांव जोधेवाला की रहने वाली है।

भारी बारिश से टपकने लगी थी मकान की छत

इस दौरान स्थानीय ब्लॉक की साध-संगत ने मात्र 7 घंटों में जीवनभर रहने की जगह तैयार कर दी गई। भारी बारिश आने पर इनके मकान की छत टपकने लगती थी। जब यह बात ब्लॉक केसरीसिंहपुर के जिम्मेवार केवल इन्सां को पता चली तो उन्होंने तुरंत ही इस बात पर अमल करते हुए एक मीटिंग बुलाई। जिसमें जिम्मेवारों ने यह तय किया कि महिला को समूह साध-संगत द्वारा एक मकान तैयार करके दिया जाएगा।

साध-संगत वह जिम्मेवारों के सहयोग से मात्र 7 घंटे की मेहनत से यह मकान तैयार कर दिया गया। इस मानवता भलाई के कार्य में 45 मेंम्बर बहन किरण इन्सां, ब्लॉक के सेवादार भाई बिंदर इन्सां, लखविंद्र इन्सां, गुरतेज इन्सां, सचिन इन्सां, गोरा इन्सां, छिंदा इन्सां, रामपाल इन्सां, ब्लॉक भंगीदास केवल इन्सां, मिस्त्री भाई गोरा इन्सा पूर्ण इन्सा विकी इन्सा सेवादार जसपाल इन्सां हरजिंदर इन्सा प्रदीप इन्सां सतीश इन्सां, तरुण इन्सां, महेंद्र इन्सां, सोनू इन्सां, गगन इन्सां, जसवीर इन्सां, शाह सतनामजी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई जगतार इन्सां बहन, बुजुर्ग समिति के सेवादार, गांव शहर भंगीदास व सैकड़ों की तादाद में साध-संगत मौजूद थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।