बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा में पधारने और लाइव दर्शन देने के बाद साध-संगत खुशी से फूले नहीं समा रही। कल सायं रूहानी मजलिस में पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को दर्शन दिए और रूहानी वचनों की सौगात दी। अपने मुर्शिद के आगमन की खुशी को साध-संगत विभिन्न तरीकों से मना रही है। साध-संगत में इस कदर खुशी देखी जा रही है कि साध-संगत बार-बार पूज्य गुरु जी की वीडियो क्लिप देखकर उन्हें सजदा कर रही है। साध-संगत पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन की खुशी में साध-संगत अपने अपने क्षेत्रों में मानवता भलाई के कार्य कर रही है।
इमरजेंसी में मरीजों के लिए वरदान बने डेरा श्रद्धालु
सुनाम उधम सिंह वाला(सच कहूँ/कर्म थिंद )। जहां आज के स्वार्थी युग में किसी के पास किसी के समय लिए समय नहीं है वहीं थे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु आए दिन मानवता भलाई के कार्य जिनमें रक्तदान, पौधारोपण, जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाना और अन्य मानवता भलाई के कार्य कर इन्सानियत का फर्ज निभा रहे हैं। आज इसी कड़ी को आगे बढ़ाते लाईनमैन बिजली बोर्ड बलवीर सिह इन्सां गांव रामगढ़ जवंधा ब्लॉक सुनाम ने संगरूर के सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीज पप्पू राम पुत्र कपूर चन्द वासी सुनाम को एमरजैंसी में एक युनिट रक्तदान कर इन्सानियत का फर्ज निभाया है।
इस संबंधी बात करते ब्लॉक सुनाम के सहयोगी 15 मैंबर अवतार इन्सां और ब्लड समिती जिम्मेवार सच-कहूँ एजेंसी होल्डर दीदार इन्सां ने बताया कि उन्होंने किसी व्यक्ति का फोन आया कि सुनाम निवासी पप्पू राम पुत्र कपूर चन्द संगरूर के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है, जिसके ईलाज के लिए एमरजैंसी में रक्त की जरूरत है और उन्होंने प्रेमी बलवीर सिंह इन्सां (बिजली बोर्ड कर्मचारी) गांव रामगढ़ जवंधां को भेजकर रक्तदान करवाया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु एमरजैंसी में मरीजों के लिए रक्तदान करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मरीज के परिवार ने रक्तदान करने वाले डेरा श्रद्धालु और पूज्य गुरू जी का धन्यवादकिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।