ईंट-भट्ठों पर अंबाला कैंट के सेवादारों ने 105 परिवारों को वितरित किए गर्म कंबल व कपड़े
सच कहूँ/कंवरपाल, अंबाला। डेरा सच्चा सौदा के अंबाला कैंट ब्लॉक की साध-संगत ने पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र अवतार महीने में पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए गांव भड़ोग के ईंट-भट्ठे पर जरूरतमंद 105 परिवारों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए। बता दें कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए परमार्थ साध-संगत ने अपनी नेक कमाई में से किया है।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार अमरीक इन्सां, ब्लॉक भंगीदास टोनी इन्सां, राम रतन इन्सां, बलदेव इन्सां, संतोष इन्सां, सोम नाथ इन्सां, पंकज इन्सां ने बताया कि सर्दी का मौसम आ गया हैं ऐसे में गरीब व जरूरतमंद लोगों को ठंड का सामना न करना पड़े इसी उद्देश्य से पूज्य साईं जी के पावन अवतार माह की खुशी में गर्म कंबल व कपड़े प्रवासी मजदूरों को बांटे गए हैं।
इस दौरान ईंट-भट्ठा प्रबंधक मनु कुमार ने बताया कि आज के स्वार्थी युग में जहां अपने काम नहीं आते वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंद परिवारों को जो सहायता कर रहे हैं वो काबिले तारिफ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।