बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शाह सतनाम जी नूरानी धाम डेरा सच्चा सौदा पटियाला से ट्रॉलियां भरकर भेजी जा रही: हरमिन्द्र नोना
- पशुओं के लिए हरे चारे का किया प्रबंध | Punjab Flood
- मदद मिलने पर पीड़ित लोगों ने सेवादारों का तहेदिल से किया धन्यवाद
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Punjab Flood: बाढ़ से जहां जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है, वहीं यह त्रासदी बेजुबानों पर भी भारी पड़ रही है। भारी बाढ़ से पशुओं के लिउ हरा चारा भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है। इसे देखते हुए पशुओं के लिए हरे चारे का प्रबंध करने के लिए डेरा श्रद्धालु आगे आए हैं। वहीं पशुओें के लिए हरे चारे का प्रबंध करने के लिए ब्लाक पटियाला की साध-संगत ने बीड़ा उठाया है। Punjab Flood
साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा नूरानी धाम पटियाला से हरे चारा काटकर ट्रॉलियां भरकर उन क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, जहां बाढ़ की मार बहुत अधिक पड़Þी है और वहां बिल्कुल भी बेजुबानों के लिए खाने के लिए हरा चारा नहीं मिल रहा है। इस संबंधी जानकारी देते 85 मैंबर हरमिन्द्र नोना ने बताया कि गतदिवस पटियाला के डेरा श्रद्धालुओं ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के लिए हरे चारे का प्रबंध करने के लिए सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थी।
ब्लाक पटियाला के 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार व पास के ब्लाकों की बड़ी संख्या में साध-संगत ने मिलजुल कर पहले हरा चारा काटा और फिर उसके बाद हरे चारे को ट्रॉलियों में भर कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए पहुंचाया। नोना ने बताया कि साध-संगत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को जानने के बाद ही हरे चारे का प्रबंध करने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा साध-संगत और भी बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए राहत सामग्री का प्रबंध कर रही है। उन्होंने कहा कि साध-संगत के जज्बे की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, क्योंकि साध-संगत एक मैसेज पर ही सेवा करने तैयार हो जाती है और बढ़ चढ़ कर मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है।
डेरा श्रद्धालु बाढ़ पीड़ितों को पहुंचा रहे जरूरी सहायता | Punjab Flood
बादशाहपुर/घग्गा (सच कहूँ/मनोज गोयल)। हल्का शुतराना के कस्बा बादशाहपुर अधीन आते बाढ़ प्रभावित गांवों में लंगर, पैकिंग बन्द राशन, सूखा दूध, दवाईयां, पीने योग्य पानी, पशुओं के लिए हरा चारा और प्राथमिक सहायता के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ब्लाक घग्गा, ब्लाक मवीकलां व ब्लाक बादशाह पुर के सेवादारों ने मिलकर सांझा महा अभियान चलाया।
पत्रकारों से बात करते पंजाब स्टेट कमेटी मैंबर 85 मैंबर हरमेल सिंह घग्गा, 85 मैंबर जोगिन्द्र सिंह नम्बरदार कलवानू ने कहा कि इस प्रकोप से पूरे देश में जानी व माली नुक्सान हुआ है और डेरा सच्चा सौदा द्वारा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की टीमों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है और आज हमारा टीम गांव शादीपुर मोमियां, सधारनपुर, स्युना-काठ , जलालपुर, प्लाटां, बादशाहपुर, डेरा पाड़े, सोडियाला, मरदाहैरी आदि दर्जनों गांवों में राहत कार्य चला रही है, जहां भी कोई जरूरतमन्द है, उसे राशन व पीने योग्य पानी, मरीजों को दवाईयां व पशुओं के लिए हरा चारा, मुहैया करवाया जा रहा है। सेवादारों ने बताया कि इसी तरह आगे भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रोें में लगातार राहत कार्य जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें:– घग्गर के पानी में घिरे लोगों की मदद के लिए जुटे डेरा श्रद्धालु