सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शहर की नहर कॉलोनी निवासी डेरा अनुयायी राहुल इन्सां पुत्र करतार सिंह इन्सां ने रास्ते में मिले मोबाइल को उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जानकारी के मुताबिक पेशे से स्वीपर कम चौकीदार का कार्य करने वाले राहुल इन्सां को रविवार के दिन बस स्टैंड की साइड रेलवे पुल के पास एक मोबाइल गिरा हुआ मिला। जिसके पश्चात राहुल ने मोबाइल उठाया। थोड़ी देर बाद मोबाइल मालिक नैवी से सेवानिवृत औैमप्रकाश ने किसी दूसरे नंबर से अपने मोबाइल पर कॉल की और बताया कि यह मोबाइल उनका है। जिसके पश्चात निशानी पूछकर राहुल ने मोबाइल उनको लौटा दिया। मोबाइल मालिक औमप्रकाश ने डेरा श्रद्धालु व पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार जताया। वहीं राहुल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी हमेशा हमें ईमानदारी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है।
यह भी पढ़ें:– ब्लॉक स्तरीय नाम-चर्चा में सच-कहूँ के लक्की ड्रॉ विजेताओं को बांटे इनाम
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।