सिकंदराबाद (तेलगांना)। तमिलनाडू राज्य में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भाई मनीराम मीणा इन्सां ने अपनी जानपर खेलकर एक मंदबुद्धि लड़की को शरारती तत्वों से छुड़वाया। उन्होंने बताया कि पूज्य पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन प्रेरणा से यह नेक कार्य किया। गौरतलब हैं की इन्होंने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर जैसे ही एक मंदबुद्धि लड़की पांगिला जामुडा को शरारती तत्व काफी परेशान कर रहे थे, उन्होंने शरारती तत्वों को तेज आवाज में ललकारा तो वो शरारती तत्व डर गए और उस लड़की को छोड़कर भाग गए।
डेरा श्रद्धालु ने मंदबुद्धि लड़की की सार संभाल की और जैसे ही पता चला जो कि गांव वृंदावन, बारी , पश्चिमी सिंहभूम, झारखण्ड की निवासी हैं तुरंत टिकट बुक कर तमिलनाडु से उसके घर झारखण्ड सुरक्षित पहुंचाया। गौरतलब हैं कि लड़की की सार संभाल करने में तमिलनाडु में रहने वाले शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई राजेश इन्सां की भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस तरह डेरा सच्चा सौदा के सेवादार 147 मानवता भलाई के कार्य कर रहें है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।