ब्लॉक हाँसी की साध-संगत ने कहा, हमें अपने पूज्य गुरुजी पर पूरा दृढ़ विश्वास
हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा के साथ समूह साध-संगत दिन-रात तन मन धन से इन्सानियत की सेवा में जुटी हुई है और ऐसे फैसलों से साध-संगत का विश्वास नहीं डोल सकता। साध संगत आज भी पूरे जोर शोर के साथ मानवता भलाई की सेवा में जुटी हुई है और आगे भी यूं ही जुटी रहेगी।
हम आज भी दिन-रात मानवता भलाई की सेवा करते रहते हैं और पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए आगे भी करते रहेंगे। डेरा सच्चा सौदा एक खुली किताब की तरह हैं जिसमें किसी भी प्रकार का कोई अंधविश्वास नहीं सिखाया जाता। डेरा अनुयायियों का अपने पूज्य गुरुजी पर विश्वास दृढ़ है। जो अदालत के फैसलों से डोल नहीं सकता।
-बारु इन्सां, 15 मैंबर, हाँसी।
हमें अपने मुर्शीद पर पूर्ण विश्वास है कि हाईकोर्ट से हमें न्याय मिलेगा और हमें डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दर्शन करने का जल्द ही सौभाग्य प्राप्त होगा।
-किरण इन्सां, मेहन्दा।
मैं और मेरा परिवार पिछले 30 सालों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और मैं लगभग 50 बार से ज्यादा खूनदान कर चुका हूं और आगे भी करता रहूंगा। ये सब पूज्य गुरुजी की रहमत का ही कमाल है।
-सुनील परदेसी इन्सां, हाँसी।
मानवता भलाई की सेवा की प्रेरणा देने वाले पूज्य गुरुजी पर हमें नाज है। जिसने करोड़ों लोगों को नशों, बुराइयों से बचाकर सीधे रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। मुझे ऐसे सतगुरु पर पूरा नाज है और मैं और मेरा पूरा परिवार आज भी डेरा सच्चा सौदा के साथ खड़ा है।
-राज रानी इन्सां, हाँसी।
पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा से साध-संगत दिन-रात तन मन धन से इन्सांनियत की सेवा में जुटी हुई है और ऐसे फैसलों से साध-संगत का विश्वास नहीं डोल सकता। साध-संगत आज भी पूरे जोर-शोर के साथ मानवता भलाई की सेवा में जुटी हुई है और आगे भी जुटी रहेगी।
-तारा इन्सां, गढ़ी।
मुझे 30 साल से ऊपर हो गए डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए। हम आज भी डेरा सच्चा सौदा के हर फैसले को खुदा का फैसला मानते हैं। दिन रात पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्यों में जुटे रहते हैं। मेरा अपने सतगुरु पर पूर्ण विश्वास है। इस विश्वास को दुनिया की कोई भी ताकत हिला नहीं सकती।
-रमा इन्सां, हाँसी।
हमें अपने सतगुरु पर पूर्ण विश्वास है थोड़ा वक्त जरुर लग रहा है। मगर सत्य की जीत हमेशा से होती आई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमें हाईकोर्ट से न्याय मिलेगा। हम अपने पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य दिन-रात कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे।
-संतोष मुंजाल इन्सां, हाँसी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।