डेरा श्रद्धालु ने असली मालिक को लौटाया मोबाइल फोन

Honesty

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। आधुनिकता के दौर में जहां लोग मोह, माया और स्वार्थ से वशीभूत होकर अपनों के साथ ही धोखाधड़ी से नहीं चूक रहे हैं। इसके चलते लोगों में मानवता और ईमानदारी समाप्त होने लगी है। मगर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार अमनदीप सोनी इन्सां के बेटे हर्षमीत सोनी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए इस बात को साबित कर दिया कि आधुनिक युग में कहीं न कहीं ईमानदारी जिंदा है। उन्होंने बताया कि रास्ते में उन्हें एक कीमती मोबाइल पड़ा मिला जिसे उन्होंने संभाल कर अपने पास रखा और उसके असली मालिक को ढूंढने की कोशिश की फोन से संपर्क होने पर वह मोबाइल बिकर सिंह पुत्र बलदेव सिंह जोकि संगरिया में वितान विहार सिनेमा के सामने चाय का काम करता है का होना पाया गया। इस पर हर्षमीत इन्सां ने उन्हें अपने पास बुला कर मोबाइल सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। इस पर मोबाइल मालिक ने डेरा सेवादार का लाख-लाख बार धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।