अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में साध-संगत ने की शिरकत
प्रवीन गर्ग/रामपाल शादीहरी, दिढ़बा मंडी। डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार सतपाल टोनी इन्सां के परिवार को उस वक्त गहरा सदमा लगा, जब उनके छोटे भाई 40 वर्षीय मोहन लाल इन्सां (छोटा टोनी) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। परिवारिक सदस्यों के अनुसार उन्होंने डेरा सच्चा सौदा में मरणोपरांत शरीरदान करने का फार्म भरा हुआ था। परिवार ने शरीर दान करने के प्रयास किए, लेकिन कोरोना महामारी के चलते शरीरदान नहीं हो सका। साध-संगत ने उनकी अंतिम यात्रा के दौरान टोनी इन्सां अमर रहे के नारे लगाए।
इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट समिति के सदस्य सुखदेव सिंह दीवाना इन्सां, दान सिंह इन्सां, गुरलीन इन्सां, गुरदात इन्सां, समूह सेवादार भाई-बहन, बाबू प्रशोत्तम लाल टोहाना, समूह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के 45 मैंबर, 25 मैंबर, शहर के गणमान्यजनों के अलावा दिड़बा, पातड़ां, सुनाम, लहरा, संगरूर, मुनक, भवानीगढ़ इत्यादि ब्लॉकों के जिम्मेदार व साध-संगत ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर परिवार के साथ दुख सांझा किया। इस दौरान हलका दिढ़बा के विधायक हरपाल चीमा ने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। गौरतलब है कि टोनी इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है और लंबे समय से मानवता की सेवा कर रहा है। उनके दो भाई राकेश इन्सां और रिंकू इन्सां मानवता की सेवा में हमेशा समर्पित रहते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।