सहरसा (बिहार)। ‘ट्रयू ब्लड पम्प’ के नाम से पहचाने जाने वाले डेरा सच्चा सौदा अनुयायी रक्तदान के क्षेत्र में विश्वभर में अग्रणी रहे हैं। जरूरतमंदों की सेवा में खूनदान करने वाले करोड़ों डेरा सच्चा सौदा अनुयायी हर तीन महीने में रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के सहरसा की रहने वाली डेरा सच्चा सौदा अनुयायी सकुनी इन्सां ने लॉर्ड बुद्धा कोशी अस्पताल, बैजनाथपुर में भर्ती बिजनी देवी के दिल के आॅपरेशन के लिए रक्तदान कर मानवता का फर्ज़ निभाया। बता दें कि रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान के रूप में स्थापित हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।