लाभार्थी पवन कुमार बोला- धन्य हैं पूज्य गुरुजी और धन्य है डेरा श्रद्धालु
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Welfare Work: डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता की सेवा में हर क्षेत्र में अनुपम मिसाल कायम कर रहे हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के 167 कार्य जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी के तहत बरनाला के एक श्रद्धालु परिवार जलौर सिंह और उनकी पत्नी किरणजीत कौर ने 35वें मानवता भलाई कार्य ‘आत्मनिर्भरता: बेरोजगार को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना’ के तहत एक बेरोजगार व्यक्ति के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाई है। Barnala News
इस परिवार ने न केवल अपनी जेब से डेढ़ लाख रुपये खर्च कर जरूरतमंद के लिए ई-रिक्शा खरीदा, बल्कि यह वायदा भी किया कि भविष्य में किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। ब्लॉक के जोन नंबर 3 के प्रेमी सेवक सुरिंदर जिंदल ने बताया कि बरनाला के बाजाखाना रोड निवासी पवन कुमार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उनके पास कोई स्थायी रोजगार नहीं था और न ही नया व्यवसाय शुरू करने के लिए संसाधन। इस कारण उनका परिवार अभावों में दिन गुजार रहा था।
‘आत्मनिर्भरता’ मुहिम | Barnala News
जब यह बात बरनाला ब्लॉक के डेरा श्रद्धालु जलौर सिंह (काला सेखे वाला) और उनकी धर्मपत्नी किरनजीत कौर इन्सां, निवासी राम बाग रोड को पता चली, तो उन्होंने पवन कुमार की मदद करने का संकल्प लिया। डेरा श्रद्धालु परिवार ने तुरंत डेढ़ लाख रुपये खर्च कर पवन कुमार के लिए एक नया ई-रिक्शा खरीदा और उन्हें सौंप दिया। अब पवन इस ई-रिक्शा के जरिए मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का सम्मानजनक गुजारा कर रहे हैं। इस मौके पर जोन नंबर 3 के प्रेमी सेवक सुरिंदर जिंदल इन्सां, प्रेमी समिति सदस्य बलजिंदर भंडारी और हनी बंसल इन्सां भी उपस्थित थे।
डेरा श्रद्धालुओं की निस्वार्थ सेवाभाव को सलाम
पवन कुमार ने भावुक होकर कहा, ‘मैं पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और डेरा श्रद्धालु परिवार का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूँ। आज के दौर में, जब लोग अपने ही अपनों का साथ छोड़ देते हैं, तब डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए बिना स्वार्थ के मदद को आगे आते हैं। धन्य हैं ऐसे गुरु जी और उनके अनुयायी, जो दूसरों के दु:ख को अपना समझकर उसे दूर करते हैं।
डेरा श्रद्धालु की सेवा भावना के आगे नतमस्तक: पार्षद
बरनाला के नगर पार्षद हरबख्शीश सिंह गोनी ने कहा, मैं वर्षों से देख रहा हूं कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मानवता भलाई के कार्यों में अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं। चाहे रक्तदान हो, शरीरदान अभियान हो, किसी का घर बनाना हो या रोजगार का साधन जुटाना हो, उनकी सेवा भावना बेजोड़ है। आज के स्वार्थी युग में ऐसी नि:स्वार्थ सेवा देखकर डेरा प्रेमियों के प्रति आदर भाव और गहरा हो जाता है।
जरुरतमंदों की मदद कर मिलता है सुकून | Barnala News
डेरा श्रद्धालु जलौर सिंह और उनकी पत्नी किरनजीत कौर ने कहा, ‘यह सेवा भाव हमें पूज्य गुरु जी से प्राप्त हुआ अनमोल रत्न है। जरूरतमंद की मदद करने से जो सुकून मिलता है, वह किसी खजाने से कम नहीं।’
यह भी पढ़ें:– Gas Leak: गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी भीषण आग, घरेलू सामान जलकर खाक