डेरा श्रद्धालु जगराज सिंह इन्सां ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Dr. MSG
  • कैमरा और 35 हजार का सामान उसके वारिस को लौटाया

सरसा। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई कार्यों के साथ-साथ नित ईमानदारी की नई-नई मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में उपकार कॉलोनी निवासी जगराज सिंह इन्सां ने गाड़ी में मिला कैमरा और 35 हजार रुपये के करीब का सामान उसके असली वारिस को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार भगत सिंह पुत्र भाग सिंह रूहिल अमेरिका से अपने गाँव कागदाना आए थे। उन्होंने नितीन फुटेला और अंशु धमीजा की गाड़ी को चार दिन के लिए किराये पर बुक किया था। गाड़ी को उपकार कॉलोनी निवासी ड्राइवर जगराज इन्सां चला रहा था।

जब जगराज सिंह इन्सां, भगत सिंह को उसके घर छोड़कर आया तो उन्होंने वहां पूरी गाड़ी चैक करवाई कि कहीं उनका कोई सामान तो नहीं रह गया है। उक्त परिवार के सदस्यों ने गाड़ी को चैक करने के बाद कहा कि उनका सामान पूरा है। इसके बाद जगराज सिंह इन्सां गाड़ी को लेकर वापिस सरसा आ गया और रात को ही उसने गाड़ी मालिक को गाड़ी सौंप दी। इसके बाद अगले दिन जब गाड़ी की धुलवाने के लिए ले जाया गया तो उसमें एक बैग मिला, जिसमें कैमरा और करीब 35 हजार रुपये का सामान था।

इसके बाद जगराज सिंह इन्सां ने इस सामान के बारे में पता किया और कागदाना पहुंचकर भगत सिंह के परिवार को सामान सौंप दिया। डेरा सच्चा सौदा अनुयायी की इस ईमानदारी की भगत सिंह के परिवार ने भरपूर प्रशंसा की। वहीं जगराज सिंह इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हुआ है, क्योंकि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि हमेशा नेक, मेहनत की कमाई करके ही खानी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।