कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार विदेशों में जाकर भी देश का नाम ऊंचा करने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण आस्ट्रेलिया में देखने को मिला जहां कुरुक्षेत्र जिला के शाहाबाद निवासी बाबू राम इन्सां अपने बेटे के पास आस्ट्रेलिया गए हुए हैं। गत दिवस जब बाबू राम इन्सां वहां की मार्किट में शॉपिंग के लिए गए हुए थे तो उन्हे एक काफी महंगा मोबाईल पड़ा मिला। मोबाईल को देखकर बाबू राम इन्सां के मन में उसके असली मालिक तक पहुंचाने की ललक जाग गई। ऐसे में वे कई घंटे तक मोबाईल के असली मालिक को ढूंढते रहे। काफी मशक्कत के बाद बाबू राम मोबाईल के असली हकदार तक पहुंच पाए। जिनका मोबाईल था वे चीन की निवासी थीं। अपना मोबाईल पाकर वह महिला बहुत खुश हुई और बाबू राम का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस में नई भर्ती का ऐलान: कॉन्स्टेबल, SI के 2504 पदों पर भर्तियां
जब बाबू राम ने बताया कि वह भारत का रहने वाला है तो चीनी महिला भारत के लोगों की प्रशंसा की। बाबू राम इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उन्हें ईमानदारी पर चलने की प्रेरणा दी है। बता दें कि बाबू राम इन्सां ने लंबे समय तक सिंचाई विभाग में अपनी सेवाएं ईमानदारी के साथ दी हैं और आजकल वे अपने बेटे के पास आस्ट्रेलिया में गए हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।