डेरा श्रद्धालु ने रक्तदान कर की महिला के ईलाज में मदद

सुनाम ऊधम सिंह वाला(सच कहूँ/कर्म थिंद )। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते वीरवार को डेरा श्रद्धालु गुरध्यान इन्सां पुत्र सुखपाल सिंह निवासी गांव तूरवणजारा ने सुनाम के सरकारी अस्पताल में दाखिल महिला की डिलवरी के समय एमरजैंसी में एक यूनिट रक्तदान कर इन्सानियत का सच्चा फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार ब्लड समिति जिम्मेवार और ‘सच कहूँ’ एजेंसी होल्डर दीदार सिंह इन्सां ने बताया कि उक्त महिला गामा पत्नी बिट्टू सिंह निवासी जगतपुरा सुनाम जिसकी डिलवरी होनी है और वह सरकारी अस्पताल सुनाम में दाखिल है, उक्त महिला को रक्त की कमी के चलते डॉक्टरों ने एमरजैंसी में रक्त की मांग की। दीदार इन्सां ने बताया कि उक्त परिवार ने मुझसे संपर्क किया और मैंने तुरंत डेरा श्रद्धालु गुरध्यान इन्सां से संपर्क किया और उक्त महिला के लिए एक यूनिट रक्तदान करवाया।

यह भी पढ़े:- डॉ. वन्दना इन्सां जरूरतमंद बच्चों को खाने की वस्तुएं बांटकर मनाया अपना जन्मदिन

पारिवारिक सदस्यों ने पूज्य गुरू जी और डेरा श्रद्धालु का किया धन्यवाद

दीदार इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते डेरा श्रद्धालु हर समय रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दीदार इन्सां ने बताया कि उक्त महिला के पति और पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि वह डेरा श्रद्धालुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में हमारी मदद की है और उन्होंने कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरू जी जो आपको ऐसी पावन शिक्षाएं देकर इन्सानियत की भलाई के कार्य करवा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।