Honesty: डेरा श्रद्धालु ने मोबाईल वापिस कर दिखाई ईमानदारी

Honesty
Lehragaga News: डेरा श्रद्धालु ने मोबाईल वापिस कर दिखाई ईमानदारी

लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। Lehragaga News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु हरपाल सिंह इन्सां, पुत्र गुरबचन सिंह, निवासी संगतपुरा, ब्लॉक लहरागागा ने गुम हुआ मिला मोबाईल फोन वापिस कर इन्सानियत का फर्ज निभाया। जानकारी के अनुसार हरपाल सिंह इन्सां को लहरागागा के जाखल रोड पर एक मोबाईल फोन गिरा हुआ मिला। डेरा श्रद्धालु ने उक्त मोबाईल को अपने पास संभाल कर रख लिया। Honesty

प्रेमी हरपाल सिंह इन्सां ने बताया कि उक्त मोबायल फोन के मालिक अशोक कुमार, पुत्र बलदेव कृष्ण, निवासी अहमदगढ़ मंडी जो कि लहरागागा की किसी काम के लिए आए हुए थे, जिसका मोबाईल फोन जाखल रोड पर गिर गया था। मोबाईल फोन मालिक से संपर्क अशोक कुमार को उसका गुम हुआ फोन वापिस कर दिया। वहीं हरपाल सिंह इन्सां ने कहा कि यह शिक्षा हमें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली है। वहीं मोबाईल फोन के मालिक अशोक कुमार ने अपना मोबाईल फोने मिलने पर पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालु का तहेदिल से धन्यवाद किया। Honesty

यह भी पढ़ें:– स्प्राइट की महिला ब्रांड एंबेसडर बनीं शर्वरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here