डेरा श्रद्धालू गुरप्रीत इन्सां ने 6वीं बार किया खूनदान
सच कहूँ/कर्म थिंद, सुनाम उधम सिंह वाला। आज के स्वार्थी युग में जहां अपने ही अपनों को खूनदान करने से भागते हैं। वहीं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालू बिना किसी स्वार्थ के अनजान जरुरतमंदों के लिए अपना खर्चा कर ब्लॅड बैंकों में पहुंचकर खूनदान करते हैं। इन श्रद्धालुओं को पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ट्रयू ब्लॅड पंप का नाम दिया है और डेरा श्रद्धालू रोजमर्रा ही एमरजैंसी के मरीजों को खूनदान देकर उनके इलाज में मददगार साबित भी हो रहे हैं। सुनाम के एक निजी अस्पताल में दाखिल एक मरीज को एमरजैंसी में डेरा श्रद्धालू (Gurpreet Insan) द्वारा खूनदान करके उसके इलाज में मदद करके एक सराहनीय कार्य किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते ब्लॉक सुनाम के पंद्रह मैंबर जिम्मेदार जसपाल इन्सां ने बताया कि मरीज लीला सिंह पुत्र अजैब सिंह गाँव खड्याल, ब्लॉक महलां चौक जो सुनाम के विनायक अस्पताल में दाखिल था और जिसे खून की कमी हो जाने पर डॉक्टर द्वारा एमरजैंसी में उसके वारिसों को बी नेगेटिव खून की माँग की गई तो इस एमरजैंसी में डेरा श्रद्धालू गुरप्रीत सिंह इन्सां (Gurpreet Insan) पुत्र हमीर सिंह इन्सां गाँव किला हकीमां ब्लॉक लड्ढा द्वारा उक्त व्यक्ति को सम्बन्धित ग्रुप का एक यूनिट खूनदान किया गया। उक्त मरीज के वारिसों द्वारा पूजनीय गुरुजी का और डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।