कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए मटौर निवाशी जगदीश इन्सां उर्फ सतड़ इन्सां ने अपने बेटे बिजेंद्र इन्सां के अमेरिका जाने की खुशी में आज चौशाला में स्थित सहारण भट्ठा ओर श्री राम ईंट भट्ठों पर काम करने वालों जरूरतमंद परिवारों को गर्म कम्बल ओर चावल बांटा। Kaithal News
सतड़ इन्सां ने बताया कि मेरा बेटा कुछ समय पहले अमेरिका गया है और उस की इच्छा थी फुजूल का खर्चा न करके किसी जरूरतमंद को खाना और सर्दी के कपड़े दिए जाए। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के जिम्मेवार भाइयों ने और सतड़ इन्सां ने सहारण भट्ठा पर रह रहे 44 परिवारों को श्री राम ईंट भट्ठों पर रह रहे 19 परिवारों को गर्म कम्बल और चावल दिए गए। Kaithal News
ईंट भट्ठों पर काम करने वालों परिवारों ने कहा धन्य आप के गुरु जिन्होंने आप को ऐसी शिक्षा दी है। गर्म कम्बल ओर राशन पा कर सभी परिवारों के चेहरों पर खुशी छा गई। Kaithal News
85 मैंबर धर्मपाल इन्सां, 85 मैंबर चांदी राम इन्सां ने बताया की डेरा सच्चा सौदा की तरफ से 167 मानवता भलाई के कार्य चलाए हुए है जिसमे गरीबों को भोजन खिलाना, किसी जरूरत बंद को खून देना, गरीब को मकान बना कर देना , पेड़ पौधे लगाना, गरीब बच्चों का इलाज करवाना। गरीब बच्चों को सर्दी के कपड़े देना। Kaithal News
इसी कड़ी के तहत आज ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने वाले 63 परिवारों को गर्म कम्बल ओर खाने का राशन देकर सहायता की। इस अवसर पर 85 मैंबर धर्मपाल इन्सां, 85 मैंबर चांदी राम इन्सां, 15 मैंबर जसवंत इन्सां, सुरेश इन्सां ब्लॉक समिति मैंबर, प्रेम इन्सां प्रेमी सेवक, इंद्र इन्सां, गजे सिंह इन्सां पूर्व सरपंच, इंद्र इन्सां बुजुर्ग समिति, कृष्णा इन्सां आदि। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल ने मदर टेरेसा स्कूल में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर