Sirsa: बिहार से आए डेरा श्रद्धालु ने किया ये बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Sirsa
Sirsa Sirsa: बिहार से आए डेरा श्रद्धालु ने किया ये बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर मचा तहलका!

Sirsa: (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों श्रद्धालुआें को जिस पावन दिवस का बेसब्री से इंतजार रहता है वो दिन आ गया, यानि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज का 132वां पावन अवतार दिवस। डेरा सच्चा सौदा का जर्रा-जर्रा जगमगाते हुए अद्भुत नज़ारा पेश कर रहा है। पावन अवतार दिवस के इस शुभ भंडारे में शामिल होने के लिए डेरा सच्चा सौदा में देश-विदेश से श्रद्धालुआें का आना अनवरत जारी है। पावन भंडारे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। पावन अवतार दिवस को लेकर आश्रमों को भव्य तरीके से सजाया गया है।

रंग बिरंगे झंडे, बडेÞ-बडेÞ स्वागती द्वार, बधाई संदेश देते होर्डिंग्स तथा विद्युत चलित लड़ियों से शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा सौदा, सरसा और शाह मस्तान, शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र डेरा सच्चा सौदा को भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं इस दौरान बिहार से आए डेरा श्रद्धालु ने सच कहूँ ये बातचीत करते हुए कहा कि हम सन 1996 से डेरा सच्चा सौदा आते हैं और जो हमें यहां पर प्रेरणा मिली वह है मानवता की सेवा। पूज्य गुरु जी ने हमें जो सिखाया है कि सेवा, सुमिरन और मानवता की सेवा करना। आइये सुनते हैं बिहार से आए डेरा श्रद्धालु की बात…