सराहनीय: बर्थडे सेलिब्रेशन हो तो ऐसा…

भाई के साथ मिलकर जन्मदिन पर किया खूनदान | Blood Donation

  • जरूरतमंद परिवार को दिया राशन
  • मानवता की सेवा में सच कहूँ परिवार के सदस्य भी सबसे आगे

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। अक्सर यह देखने में आता है कि अपने खास दिनों पर लोग फिजूलखर्ची करते हैं। कुछ लोग पार्टियां करते हैं, कुछ नशे इत्यादि करके हुल्लड़बाजी करते हैं पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने खास दिनों को बिल्कुल हटकर मनाते हैं। ऐसा ही उदारण पेश किया है सच कहूँ स्टाफ के सदस्यों ने। राहुल इन्सां ने अपने जन्मदिन पर भाई पंकज इन्सां के साथ मिलकर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जरूरतमंद मरीज के लिए (Blood Donation) रक्तदान किया।

इतना ही नहीं दोनों भाईयों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए एक जरूरतमंद परिवार को राशन भी वितरित किया। राशन मिलने पर उक्त महिला ने दोनों भाईयों का आभार जताया और भगवान से दुआएं की।

‘धन्य हैं पूज्य गुरु जी जिन्होंने हमें इंसानियत की शिक्षा दी’ | Blood Donation

राहुल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमें यही शिक्षा दी है कि आप अपने हर दिनों पर दूसरों के काम आओ तो परमात्मा ज्यादा खुश होता है। इसलिए आज मैंने अपने जन्मदिन पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करने का सोचा और यह बात मैंने अपने भाई पंकज के साथ शेयर की। इस बात से पंकज इन्सां इतना प्रभावित हुआ कि उसने भी मेरे जन्मदिन पर ब्लड डोनेट किया। मैं पूज्य गुरु जी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने हमें मानवता की राह पर चलना सिखाया।

मानवता की सेवा के प्रति रक्तदाताओं की भावना गजब

वहीं जब अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह रक्तदाताओं में मानवता की सेवा के प्रति ऐसी भावना जो देखने को मिल रही है वह बहुत गजब है। डॉक्टरों ने बताया अगर देश का हर नौजवान समाज और देश का भला सोचे तो भारत पहले की तरह जल्द ही सोने की चिड़िया बन सकता है।

जरूरतमंद परिवार को दिया राशन | Blood Donation

ब्लड डोनेट करने के बाद राहुल इन्सां ने अपनी कॉलोनी में ही एक अति जरूरतमंद परिवार को 1 महीने का राशन वितरित किया। राहुल इन्सां ने बताया कि मुझे पता चला कि मेरे पड़ोस में एक ऐसा परिवार है जिसे राशन की बहुत ज्यादा जरूरत है तो मेरे मन में आया कि अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता कि उस परिवार की मदद की जाए। मैं और मेरा परिवार 1 महीने का राशन जरूरतमंद परिवार को देने पहुंच गया।

राशन लेकर जरूरतमंद परिवार के चेहरे की खुशी देख मानो मुझे ऐसा लगा कि अपने जन्मदिन पर मैंने भगवान को खुश कर लिया। जरूरतमंद परिवार ने मेरे सर पर हाथ रख मुझे बहुत दुआएं दी जिससे मेरी आंखों से भी अपने आप अश्रु धारा वह उठी कि पूज्य पिताजी ने ही हमें दूसरों की मदद करना सिखाया है।

इसी उपरांत मैंने कुछ अन्य खाने-पीने का सामान भी उनके बच्चों को दिया और बच्चों के चेहरे और आंखों की खुशी ने मेरा दिन बना दिया। राहुल ने बताया कि मुझे लगता है यह जन्मदिन मेरा सबसे बेस्ट जन्मदिन रहा है और यह सब पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की प्रेरणा से ही संभव हुआ कि मेरे दिल में दूसरों की मदद करने की भावना पैदा हुई है।

राहुल ने नौजवानों से की जरूरतमंद लोगों की मदद की अपील

सच कहूँ के माध्यम से राहुल इन्सां ने देश के बाकी नौजवानों से अपील की कि अगर हम सब मिलकर देश में जरूरतमंद लोगों की मदद करें तो देश से गरीबी और भुखमरी को जड़ से खत्म किया जा सकता है, बस जरूरत है हम सबको एक होकर दूसरों का दर्द समझने की, उस दर्द को दूर करने की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।