डेरा श्रद्धालु ने जरूरतमंदों को कपड़े व बच्चों को खिलौने बांटकर मनाया जन्मदिन

Dera devotee celebrated birthday by distributing clothes and children to needy children

लुधियाना/मुल्लांपुर दाखा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु अपनी जिंदगी में खुशी -गमी भी जरूरतमंदों की मदद कर सांझी करते हैं। ऐसा ही उदाहरण ब्लॉक किला रायपुर के अधीन आते गांव फल्लेवाल में डेरा श्रद्धालु जगदीप सिंह इन्सां जश्न फल्लेवाल के परिवार ने पेश किया है, जिन्होंने 15 जरूरतमंद परिवारों को कपड़े व 2 दर्जन से अधिक बच्चों को खिलौने बांटकर 24वां जन्म दिन मनाया है। जिला सुजान बहन जसपाल कौर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी पावन शिक्षाओं पर चलते डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई के कामों पर पहरा देना व फिजूल खर्ची को घटा कर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए संकल्प को लेकर उन्होंने अपने बेटे जगदीप सिंह का 24वां जन्म दिन जरूरतमंदों की मदद कर मनाया है।

जश्न के पिता बूटा सिंह ने कहा कि वह पूज्य गुरू जी के दिए संदेश पर हमेशा पहरा देते आ रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। इस मौके ब्लाक भंगीदास सग्गड़ सिंह इन्सां, गुरमीत सिंह इन्सां, डॉ. हरदीप सिंह दीपा, दर्शन सिंह, रवि फौजी, अमरजीत सिंह, हरमेस सिंह, प्रगट सिंह, ब्लॉक सुजान बहन हरजिन्दर कौर, राजवीर कौर, हरमनदीप कौर, जसवीर कौर और रमनदीप कौर आदि उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।