राजपुरा में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के बाद अब पटियाला को मिली एसआईडीबीआई ब्रांच

Patiala News
Patiala News: राजपुरा में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के बाद अब पटियाला को मिली एसआईडीबीआई ब्रांच

डिप्टी मैनेजिंग डायरैक्टर सुदत्त मंडल ने सरहन्द में खुली नई ब्रांच का किया उद्घाटन

  • उद्घाटन के दौरान 6 उद्योगपतियों के पास किए 5 करोड़ रुपये तक के लोन | Patiala News
  • भारत सरकार देश में इंडस्ट्री को कर रही विकसित: डिप्टी मैनेजिंग डायरैक्टर

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Small Industries Development Bank of India: कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने पटियाला के राजपुरा में राष्ट्रीय औद्योगिक कोरीडोर के तहत इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित करने का ऐलान किया है, वहीं अब पटियाला में माईक्रो, समाल व मीडियम इंडस्ट्री को प्रफुलित करने के लिए सरहन्द रोड पर समाल इंडस्ट्रीज डिवैल्पमैंट बैंक ऑफ इंडिया (एसआईडीबीआई) की नई ब्रांच खोल दी है। साल 2024-25 का बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने ऐलान किया था कि देश में समाल इंडस्ट्रीज डिवैल्पमैंट बैंक ऑफ इंडिया की देशभर में 24 ब्रांचें खोली जाएंगी। इसके तहत पहली ब्रांच पटियाला में खोल दी गई है। Patiala News

इसका उद्घाटन करने के लिए डिप्टी मैनेजिंग डायरैक्टर सुदत्त मंडल विशेष तौर पर मुम्बई से पहुंचे। 00इस दौरान एसडीआई के लखनऊ हैड ऑफिस के चीफ जनरल मैनेजर राहुल प्रियदर्शी भी पहुंचे। इस ब्रांच का उद्घाटन करने के बाद सुदत्त मंडल ने कहा कि इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा देश के 10 राज्यों में 12 नए इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी मंजूर किए हैं। इन पर नेशनल इंडस्ट्रियल कोरीडोर डिवैल्पमैंट कार्यक्रम के तहत 28,602 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ही पटियाला में यह पहली ब्रांच खोली गई है, जिसका समूह पटियाला जिला व इसके आसपास के क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पटियाला में एसआईडी की यह चौथी ब्रांच है। Patiala News

इससे पहले लुधियाना, जालंधर व मोहाली में ब्रांचें हैं। इस मौके बड़ी संख्या में पटियाला, समाना, राजपुरा, नाभा के लघु उद्योगपति उपस्थित थे। उद्घाटन दौरान ही 5 करोड़ रुपये तक के लोन 6 उद्योगपतियों के पास किए गए। डिप्टी मैनेजिंग डायरैक्टर ने कहा कि भारत सरकार देश में इंडस्ट्री को विकसित कर रही है। पंजाब में माईक्रो, समाल व मीडियम इंडस्ट्री का बहुत बड़ा स्कोप है, जिस कारण पंजाब में और ब्रांचें खोली जा रही हैं। इस मौके जीएम बलबीर सिंह, ब्रांच मैनेजर पवन कुमार भारती, उद्योगपति सीए अनिल अरोड़ा, राजीव सिंगला समाणा, सुभाष गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में लघु उद्योगपति उपस्थित थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– National Hindi Day: प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस