उपायुक्त ने जिले का दौरा कर बरसाती पानी निकासी प्रबंधों का लिया जायजा, अधिकारियों को 30 जून तक प्रबंध पूर्ण करने के दिए थे निर्देश

Hisar News
Hisar News : विभिन्न गांव का दौरा कर बरसाती पानी निकासी प्रबंधों का निरीक्षण करते उपायुक्त प्रदीप दहिया।

कहा, अधिकारी किसी चीज की आवश्यकता है तो अभी बताएं, बाद में नहीं चलेगी कोई बहाने बाजी | Hisar News

हिसार। (सच कहूँ/सरदाना)। Hisar News: उपायुक्त प्रदीप दहिया ने रविवार को जिले का दौरा कर मॉनसून सीजन के दौरान खेतों तथा रिहायशी क्षेत्र से बरसाती पानी निकासी को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। इससे पहले उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को 30 जून तक सभी प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। निर्धारित समय अवधि पूरी होते ही उपायुक्त फील्ड में उतरे और एक-एक कर सभी प्रबंध का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ हांसी एसडीएम मोहित महराणा व जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी मौजूद रही।

उपायुक्त ने इस दौरान जिले के मुंढाल, बास, खरबला, उगालन, पात्तन, सातरोड, राजगढ़ रोड आदि से होकर गुजरने वाली ड्रेनों की साफ-सफाई, सिरसा रोड स्थित स्टोर रूम तथा गांव सातरोड स्थित पंप हाउस की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन से संबंधित तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इलेक्ट्रिक पंप सेटो का सुचारू संचालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जिन क्षेत्र में पानी का भराव अधिक रहा, उन क्षेत्रों में व्यापक प्रबंध करें और आवश्यकता अनुसार पंप सेट स्थापित करवाएं। बरसात खत्म होने के बाद किसी भी क्षेत्र में अधिक समय पानी का ठहराव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस प्रकार की कार्य योजना तैयार करें कि बरसाती पानी मानसून सीजन के दौरान ड्रेन में चला जाए। अधिकारी पिछले सालों की बारिश का डाटा एकत्रित कर अपनी प्लानिंग बनाएं। इसके लिए तमाम जरूरी प्रबंध अवश्य करके रखें। अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि उनकी ओर से जल निकासी के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा सीवरेज लाइनों व ड्रेनों की सफाई करवा दी गई है।

उपायुक्त ने ड्रेनों की साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि इस व्यवस्था को बरकरार रखें ताकि निर्बाध तरीके से पानी निकासी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को दो टुक कहा कि अगर किसी भी चीज की आवश्यकता है तो वे अविलंब सूचना भिजवा दें, बाद में कोई बहानेबाजी नहीं सुनी जाएगी। इस दौरान सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विमल बिश्नोई, एलपी जागलान, शिवराज सिंह, एसके त्यागी, बलकार रेड्डू सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– मानसून सिर पर, ड्रेनो की सफाई का कार्य 70 से 75 प्रतिशत हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here