पानीपत (सन्नी कथूरिया)। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह व भाजपा की जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने संयुक्त रूप से वीरवार सायं इसराना के एनसी कालेज में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। डीसी धर्मेन्द्र सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने एनसी कालेज की लैब का भी जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों के चलते एनसी कालेज में कोविड केअर सेन्टर बनाया गया है ताकि स्थानीय अस्पताल पर कम दबाव रहे क्योंकि हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जो कि चिंता जनक है। डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ पार्टी की जिला कार्यकारिणी हर कदम पर साथ खड़ी है और संकट की इस घड़ी में सब एक टीम के रूप में काम करेंगे। इस मौके पर उप सिविल सर्जन डॉ शशि गर्ग के अलावा एनसी कालेज प्रबंधन की ओर से भी प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।