फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू आईएएस और एसएसपी श्री वरिंदर सिंह बराड़ ने आज यहां नशा मुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को निर्देश दिए कि वे यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों की उचित देखभाल करें तथा उन्हें उचित परामर्श प्रदान करें ताकि वे नशा छोड़ने के लिए मानसिक रूप से प्रेरित रहें। उन्होंने कहा कि मरीजों को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न करने के भी प्रयास किए जाने चाहिए ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे और वे नशे की बुरी आदत से स्थायी रूप से छुटकारा पा सकें। Fazilka News
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने यहां इलाज के लिए आए मरीजों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी कहा कि वे उन्हें प्रोत्साहित करते रहें ताकि वे नशे की बुरी आदत से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकें। इस अवसर पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन व मनोचिकित्सकों से कहा कि नशा मुक्ति केन्द्रों व पुनर्वास केन्द्रों में यदि कोई कमी है तो उसे तुरंत पूरा किया जाए ताकि यहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। Fazilka News
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने जिला निवासियों से अपील की कि जिले में अबोहर व फाजिल्का के सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं और अगर कोई इस समस्या से ग्रसित है तो वह यहां से इलाज करवाए। उन्होंने कहा कि सरकारी नशा मुक्ति केन्द्रों में नशे के आदी लोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है तथा यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ने के लिए यहां भर्ती होता है तो उसकी पहचान भी गोपनीय रखी जाती है। इस अवसर पर उनके साथ एसपी प्रदीप सिंह संधू के अलावा सिविल सर्जन फाजिल्का डॉ. लेहम्बर राम, डॉ. एरिक एडीसन, मनोचिकित्सक डॉ. महेश कुमार तथा मनोचिकित्सक डॉ. पिकाक्षी अरोड़ा भी उपस्थित थे। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, बिजली कनेक्शन के लिए समय सीमा तय