खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि जजपा-भाजपा की गठबंधन सरकार ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीतियों में ऐतिहासिक परिवर्तन किए, जिसके कारण हरियाणा में गठबंधन सरकार के कार्यकाल में 35 हजार करोड़ रूपये का निवेश आया। उन्होंने कहा कि आज खरखौदा आईएमटी में मारूति-सुजुकी अपना नया प्लांट स्थापित कर रही है, जिसके शुरू होने से यहां के 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि खरखौदा आईएमटी में मारूति-सुजुकी प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र में औद्योगिक व रोजगार क्रांति आएगी, जिससे खरखौदा आने वाले समय में गुरूग्राम की तरह विश्व में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि मारूति अपना प्लांट स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है, ताकि प्लांट को निश्चित समय से पहले शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि मारूति के शुरू होने से इस क्षेत्र में और भी अनेक कंपनियां स्थापित होगी, जिससे इस क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा हरियाणा के युवाओं को स्थानीय प्राईवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिलाया गया, ताकि हमारे युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में न जाना पड़े।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार ने किसान व आढ़ती दोनों को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया। आज सरकार द्वारा किसानों की फसलों के दाम सीधे उनके खातों में भेजे जा रहे है। हरियाणा सरकार ने 02 दिन के अंदर किसानों के खातो में 13 हजार करोड़ रूपये फसलों के दाम सीधे उनके खातों में भेजे ताकि किसान और मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। इसके साथ सरकार ने आढ़तियों की आढ़त भी समय पर देने का कार्य किया, जिससे आज प्रदेश के आढ़ती भी पूरी तरह खुश है और सरकार के साथ किसान को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में जब किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती थी तो खराबे की राशि दो साल से अधिक समय में आती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने 30 दिन के अंदर किसानों को फसल खराबे की 181 करोड़ रूपये की राशि मुहैया करवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा में गांवों का शहरी तर्ज पर विकास करवा रही है। आज ग्रामीण बच्चों के पढने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में 01 हजार ई-लाईब्रेरी खोली जा चुकी है। इसके अलावा गांवों में कम्यूनिटी सेंटर बनाए जा रहे है। ताकि गांवों के लोगों इनमें शादी समारोह कर सके। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक गांव में पीने की पानी की व्यवस्था, बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण, गांवों में पक्की गलिया व सडक़े सरकार द्वारा बनाई जा रही है, ताकि ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिले।
उप-मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने पूर्वजों की निशानी के रूप में तालाबों को सौंदर्यकरण करने के लिए अमृत सरोवर योजना की शुरूआत की, जिसके तहत अब तक प्रदेश के 1400 से अधिक तालाबों का सौंदर्यकरण किया है। इस योजना के तहत सरकार ने प्रदेश के 08 हजार तालाबों का सौंदर्यकरण करने का टारगेट रखा है, जिससे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने 36वीं नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली हरियाणा की टीम को भी सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:– एफआईए ने बदली स्कूल की सूरत, ग्रामीणों को दी बड़ी सौगात