सड़क शिलान्यास, हॉस्पीटल लोकार्पण समारोह में की शिरकत
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) रविवार को लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण के दौरे पर रही। उन्होंने शाहपुरा इलाके में त्रिवेणी धाम मंदिर पर ठाकुर जी और संत प्रतिमाओं के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। उसके बाद बाड़ीजोड़ी गांव में सेठ मुरारी लाल मेमोरियल अस्पताल का लोकार्पण किया। उन्होंने बाड़ीजोड़ी गांव में राजकीय अस्पताल का लोकार्पण भी किया। दीया कुमारी का लोगों ने जयपुर से बाड़ीजोड़ी जाते समय मनोहरपुर, शाहपुरा, त्रिवेणीधाम, बाड़ीजोड़ी सहित जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद राव राजेंद्र सिंह, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह भी मौजूद रहे। Rajasthan News
दीया कुमारी ने बाड़ी जोड़ी गाँव में अपने संबोधन के दौरान बजट का ज़िक्र करते हुए कहा कि- इस बार पूर्ण बजट होगा। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबको, सबकुछ, दिल खोलकर दिया इसके लिए उन्हें धन्यवाद। उन्होंने कहा कि इस बार का बजट भी ऐतिहासिक होगा। 2047 में विकसित भारत की पीएम मोदी की परिकल्पना को लेकर राजस्थान जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने एक बड़ी सड़क एमडीआर के लिए 40 करोड़ की राशि से 22 किलोमीटर रोड के निर्माण की भी घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे इलाके को जोड़ने के लिए यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार स्वास्थ्य, सड़क, महिला विकास, बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए काम कर रही है।
इसके अलावा डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विराटनगर के राजनौता गांव में सड़क के सुदृढीकरण एवं चौड़ाईकरण (एमडीआर- 228) (एनएच -248 ए) और एमडीआर सड़क का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने दिया कुमारी का जेसीबी से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में बानसूर विधायक देवी सिंह भी मौज़ूद थे।
साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शाहपुरा में संत नारायण दास महाराज की तपोस्थली खोजी पीठ त्रिवेणी धाम में भगवान सीताराम के दर्शन कर समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने पूज्य महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया तथा श्री श्री 1008 श्रीराम रिछपालदास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। उप मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन संत नारायणदास महाराज को नमन करते हुए कहा कि उनका अध्यात्म, समाजसेवा, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है। Rajasthan News
Delhi Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपे दिल्ली-एनसीआर!