बस स्टैंड में निराश्रित गौवंश का जमावड़ा

Depth of Grounds in Bus Stand

बस स्टैंड पर एक भी पंखा न होने से आमजन परेशान

श्रीबिजयनगर। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर अव्यवस्था का आलम है। बस स्टैंड पर यात्रियों को हवा के लिए एक भी पंखा नही लगा हैं। शौचालय के नल में पानी नही आता है। प्लेटफार्म पर निराश्रित गौवंश का जमावड़ा लगा रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पंखों को मरम्मत के लिए उतारा गया गया था तथा इन्हें बाद में वापस लगाया जाना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मई के दूसरे सप्ताह तक भी पंखे दोबारा नहीं लगाए गए। शौचालय का हाल भी बदहाल है। जलबंध टंकी में भी पानी नही आने से शौचालय जाने वाले लोग बाल्टी में पानी भरकर शौचालय का उपयोग करते हैं।

बस स्टैंड पर निराश्रित गौवंशो का जमावड़ा लगा रहता है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कनिष्ठ सहायक प्रभुदयाल वर्मा ने बताया कि पंखे खराब होने के कारण इन्हें उतारा गया है। मरम्मत के बाद इन्हें लगवा दिया जाएगा। शौचालय की टंकी खराब होने से समस्या आई है। शीघ्र ही नई टंकी शौचालय पर रखवा दी जाएगी। इस बारे में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी का कहना है कि बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं के बारे में उन्हें जानकारी नही है। मौका देखकर अगर कमी पाई जाती है तो दुरुस्त करवा दी जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।