- रंग ला रही पूज्य गुरु जी की ‘डेफ्थ मुहिम’ Depth campaign
- नशा छोड़ने से बदली तारा सिंह की जिंदगी
- नशेड़ियों को नशे के चुंगल से छुड़ाने का लिया प्रण
मेरठ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा डेफ्थ मुहिम (Depth campaign) के तहत नशे रूपी दैत्य सहित अन्य सामाजिक बुराइयों से छुटकारा दिलाने का संदेश पिछले दिनों दिया गया था। उनके द्वारा शुरू की गई डेफ्थ मुहिम का असर देखने को मिल रहा है। डेफ्थ मुहिम के तहत किला परीक्षितगढ़ मेरठ ब्लॉक तारा सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव कुंडा नशा छोड़ने के लिए बरनावा आश्रम में सेवा पर गया था।
लोकसभा सांसद ने बताया कैसे डेरा सच्चा सौदा नशों के खिलाफ कर रहा काम….
तारा सिंह ने पूज्य गुरु जी के वचनों पर अमल करते हुए भविष्य में कभी भी नशा न करने का प्रण किया। उन्होंने इसके साथ-साथ अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया। तारा सिंह की तरह आज नशों में लिप्त लोग नशे से छुटकारा पाना चाहते हैं। इसी के लिए पूज्य गुरु जी ने ये डेफ्थ मुहिम चलाई है। जिससे दुनिया से नशे को समाप्त किय जा सके।
भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह | Depth campaign
सूरजकुंड स्थित नामचर्चा घर में मेरठ जिले की नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त ब्लाकों की हजारों की तादाद में साध-संगत ने भाग लिया।
Depth campaign
नामचर्चा का शुभारंभ 25 मेंबर राजवीर इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाइयों ने महापुरुषों के पवित्र ग्रंथों में से भजन गाकर सुनाए गए। ब्लॉकों के जिम्मेदार द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए भंडारे पर आने वाली साध-संगत के लिए अधिक से अधिक बिस्तरों का प्रबंध करने के लिए कहा। साथ में सभी ब्लॉकों से नए जीवों के लिए फ्री बस लगाने को कहा। नामचर्चा के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। Depth campaign
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।