गुरु पूजय जी ने लोगों का नशा व बुराइयां छुड़वाई
मुझे इस कार्यक्रम में पहुुंचकर बहुत अच्छा लगा। पूज्य गुरु जी ने जो नशे के खिलाफ मुहिम चला रखी है वो अति सराहनीय है। अगर युवाओं को सही मार्गदर्शन नहीं मिला तो पूरी युवा पीढ़ी ही खत्म हो जाएगी। नशे के इस देत्य को तभी भगाया जा सकेगा जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। पूज्य गुरु जी के इस कार्यक्रम से समाज में जागृति आ रही है। आज इस लाइव कार्यक्रम में पूज्य गुरु जी ने जो हजारों लोगों का नशा अन्य बुराइयां छुड़वाई हैं वो अति सराहनीय है। मैंने पूरा कार्यक्रम सुना। सुनकर रुह को बेहद सुकून मिला। समाज को ऐसे कार्यक्रमों की बेहद आवश्यकता है। मैं तो यहीं कहूंगा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए ताकि खासकर युवाओं को सही दिशा मिल सके।
-जितेंद्र सिंह, सरपंच (गांव चोरमार खेड़ा)। (baba ram rahim news)
पूज्य गुरु जी का ये कार्यक्रम मानवता पर उपकार
नशा युवा पीढ़ी को घुन की तरह खा रहा है। अगर युवाओं को समय रहते नहीं बचाया गया तो परिणाम काफी घातक सामने आएंगे। इस कार्यक्र म में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। पूज्य गुरु जी ने जो नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई है, जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। नशे से क्या बच्चे भी इस लत का शिकार होकर मौत का ग्रास बन रहे हैं। मैं युवाओें से अपील करता हूं कि नशा कर खुद व परिवार का खात्मा न करें। पूज्य गुरु जी का ये कार्यक्रम एक तरह से मानवता पर उपकार है। इस जागृति मुहिम में हम सभी को डेरा सच्चा सौदा का सहयोग करना चाहिए। हम सबको मिलकर नशे के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
आर.के मजीठिया, प्रधान (विश्व हिंदू परिषद कालांवाली)।
डेरा अनुयायियोंं का अनुशासन काबिले तारीफ
पूज्य गुरु जी नशे को खत्म करने के लिए जो बीड़ा उठाया है वो अपने आप में बहुत बड़ा कार्य है। आज ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की समाज को आवश्यकता है। नशा जब समाज को ही तबाह कर देगा तो फिर क्या बचेगा। मैंने आज पूरा कार्यक्रम सुना और अनुयायियोंं का अनुशासन भी देखा। दोनों अपने आप में काबिले तारीफ है। समाज में आज इस तरह की जागरूकता का होना बेहद अनिवार्य है। युवाओं को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसे कार्यक्रमों से जागृति आएगी।
दिनेश गर्ग, प्रांतीय संयोजक (भारत विकास परिषद कालांवाली)
हमें मिलकर देना होगा योगदान
नशे के खिलाफ आवाज उठाना बेहद जरूरी है। समाज तभी बचेगा जब नशा हटेगा। पूज्य गुरु जी ने कार्यक्रम के माध्यम से नशे के खिलाफ सभी का सहयोग मांगा है। हमें मिल-जुलकर इस मुहिम में योगदान देना होगा। नशा किसी भी रूप में हितकारी नहीं है। पूज्य गुरु जी ने नशे के खिलाफ जो गीत रिलीज किया है वो अति सराहनीय है। आज युवाओं के अलावा छोटे बच्चे व महिलाएं भी नशे की गिरफत में आ चुकी हैं। पूज्य गुरु जी क ी नशा विरोधी मुहिम का मैं जरूर अनुसरण करूंगा। आज इस कार्यक्रम में पहुंचकर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।
महेश आजाद, शहरी अध्यक्ष (आम आदमी पार्टी कालांवाली)।
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चलाई मुहिम की समाज को जरूरत
पूज्य गुरु जी जो समाज के लिए कर रहे हैं उसकी कोई मिसाल नहीं। हम सभी को भी इस मुहिम में अपना योगदान निभाना चाहिए। मैं डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न कार्यक्रमों का आता-जाता रहा हूं। पूज्य गुरु जी अकेले नशे पर ही नहीं बल्कि शिक्षा, खेती-बाड़ी, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान व स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं आज इस कार्यक्रम में पहुंचा हूं। बहुत अच्छा कार्यक्रम देखने को मिला। गुरु जी द्वारा नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चलाई मुहिम की समाज में जरूरत है। मैंने देखा कि बहुत से लोग नशा छोड़ने भी आए हैं। ये लोग उनके लिए उदाहरण हैं जो कहते हैं वे नशे की आदत को नहीं छोड़ सकते। अगर मन में कु छ प्रण कर लिया जाए तो असंभव कुछ नहीं है।
राजेंद्र देसूजोधा, हलका प्रधान (हल्का प्रधान आम आदमी पार्टी, कालांवाली)।
पूज्य गुरु जी को समाज की चिंता
मैं आज अपनी पूरी टीम के साथ इस कार्यक्रम में पहुंची हूं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। पूज्य गुरु जी समाज की कितनी चिंता कर रहे हैं। वाकई नशा आज दानव का रूप धारण कर चुका है। इससे युवाओं को बचाना होगा। युवा ही खत्म हो गए तो समाज की क्या कल्पना की जा सकती है। दूसरा पूज्य गुरु जी ने जो जल बचाने एवं आॅर्गेनिक खेती करने की मुहिम चलाई है वो अति सराहनीय है। क्योंकि जल बचेगा तो कल बचेगा। आज जो भयानक बीमारियां फैल रही हैं वो अंधाधुंध रसायनों के छिड़काव का ही परिणाम है। आज नहीं तो कल हमें आॅर्गेनिक खेती की ओर ध्यान देना पड़ेगा। गुरु जी जो समाज के लिए कर रहे हैं वो कोई नहीं कर सकता।
— दर्शन कौर, प्रदेश महिला सचिव (आम आदमी पार्टी)
आज समाज को पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन की बहुत जरूरत
मैं आज पहली बार गुरु जी के कार्यक्रम मेें आई हूं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। पूज्य गुरु जी ने जो नशे के खिलाफ सहयोग मांगा है उसके लिए मेरी पंचायत हर संभव प्रयास करेगी। गुरु जी द्वारा चलाई गई इस मुहिम की मैं बेहद प्रशंसा करती हूं। आज समाज को ऐसे मार्गदर्शन की बहुत जरूरत है। गुरु जी सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठकर भी आॅनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का नशा व अन्य बुराइयां छुड़वा रहे हैं। मैं तो ये कहती हूं कि ऐेसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। आज का युवा पथभ्रमित होकर नशे के पथ पर अग्रसर है। उसे वापस लाने का एक ही तरीका है उसे जागरूक करना। मैं धन्यवादी हूं गुरु जी की जो पूरे समाज की इतनी चिंता करते हैं।
–सरोज कुलरिया, सरपंच (गांव रामगढ़)।
जब पूज्य गुरु जी ने दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी के पारिवारिक सदस्यों पर करी रूहानी वर्षा
मैंने चुनाव में दौरान शराब या कोई अन्य नशा नहीं बांटा
मैं अपने गांव के लोगों के साथ आज इस कार्यक्रम में आया हूं। कार्यक्रम सुनकर बेहद अच्छा लगा। पूज्य गुरु जी ने जो आज हमें नशे व अन्य बुराइयों के खिलाफ जागरूक किया वो अति सराहनीय है। समाज को ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है, क्योंकि युवा वर्ग नशे की दलदल में इस कदर धंसता जा रहा है कि उसे कोई रास्ता नजर ही नहीं आ रहा। मैंने चुनाव में दौरान शराब या कोई अन्य नशा नहीं बांटा। मैंने इसके लिए गांव के आश्रम में जाकर कसम भी उठाई थी कि मैं कोई नशा नहीं बांटूगा। मैं सरपंच होने के नाते युवाओं से यही अपील करता हूं कि नशा त्यांगें और नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग करें। मैं गांव में पूज्य गुरु जी की इस मुहिम को लागू करने की पूरी कोशिश करूंगा।
बेअंत सिंह, सरपंच (गदराना)।
सभी पंचायतों व लोग मिलकर करना होगा प्रयास
मुझे जलालआणा साहिब की पवित्र धरती पर आने का अवसर मिला। पूज्य गुरु जी के कार्यक्रम से समाज में शत-प्रतिशत जागृति आएगी। मैंने अपने गांव में भी देखा है कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हमेशा परहित के कार्य करते रहते हैं। मेरी पंचायत ऐसे हर एक कार्यांे के लिए उनके साथ है। समाज में नशा सुरसा के मुख की तरह बढ़ रहा है। इस नशे को तभी खत्म किया जा सकता है जब सभी पंचायतें व लोग मिलकर प्रयास करेंगे। पूज्य गुरु जी ने समाज से नशा भगाने का जो संकल्प ले रखा है वो अपने आप में बहुत बड़ी मिसाल है। मैं इस मुहिम में पूरा योगदान डालूंगा। गांव में जागरूकता रैली व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे।
सुरेंद्र सुथार, सरपंच (गांव बिज्जुवाली)। (baba ram rahim news)
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।