जाखल (तरसेम सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पूरे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए मुहिम शुरू की है, जिसे डेप्थ (डीईपीटीएच) (Depth campaign ) नाम दिया है। जिसमें डी अर्थात ड्रग, ई यानि इजेक्ट, पी यानी पीसफुली टी यानि थ्रूआउट और एच यानी हिंदुस्तान से शांतिपूर्वक तरीके से नशे को खत्म करना है। पूज्य गुरु जी के पावन वचनों से प्रभावित होकर जाखल ब्लॉक के गांव चांदपुरा में एक और दुकानदार ने अपनी दुकान से तंबाकू युक्त समग्री निकालकर उसे बाहर रखकर होली जला दी है।
भविष्य में कभी भी नशा न बेचने का लिया प्रण | Depth campaign
जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां लगातार युवाओं को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दे रहे हैं और लगातार नशों के खात्मे को लेकर लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि मनुष्य के लिए किसी भी प्रकार का नशा लेना बहुत ही हानिकारक है। आज तरह-तरह के भयानक नशे का प्रचलन है, जिसमें आज की युवा पीढ़ी इनमे धंसती जा रही है। पूज्य गुरु जी का आनलाइन सत्संग सुनकर गांव चांदपुरा के दुकानदार गुरजंट सिंह इन्सां पुत्र सुखदेव सिंह ने अपनी दुकान में तंबाकू युक्त रखे बीड़ी बंडल, सिगरेट, तंबाकू इत्यादि को बाहर निकालकर उसको आग लगा दी और भविष्य में कभी भी नशा न बेचने का प्रण लिया। इससे कुछ दिन पहले भी चांदपुरा के एक दुकानदार जंटा सिंह इन्सां अपनी दुकान से नशा बेचना बंद किया था।
युवाओं को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियान
गांव के 15 मेंबर मनजीत सिंह इन्सां, जंटा सिंह इन्सां, भंगीदास जस्सी इन्सां इत्यादि ने कहा कि भविष्य में सभी दुकानदारों से अपील करेंगे कि गांव में किसी भी प्रकार का तंबाकू युक्त उत्पाद ने बेचा जाए, वही अन्य मेडिकल नशे इत्यादि का सेवन कर रहे युवाओं को जागरूक करने के लिए गांव में एक अभियान चलाया जाएगा। ताकि लोग नशे की प्रवृत्ति से बच सकें। और आने वाले अपने भविष्य को सुखद बना सकें।
अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में करें सहयोग | Depth campaign
गुरजंट सिंह इन्सां की पुत्री ममता इंसान ने कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनों से प्रभावित होकर दुकान से सभी प्रकार के तंबाकू उत्पाद बेचना बंद करते हुए उनकी होली जलाई जा रही है। वह बहुत खुश है कि जब हम नशों का त्याग कर एक सुख जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो दूसरे युवाओं को भी हम क्यों अपनी दुकान से नशा बेचे। उन्होंने दुकानदारों को भी अपील करते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार नशा ना भेजें और अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर समाजसेवी लाला टेलर, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह खालसा सतनाम सिंह मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।