आरक्षण का लाभ दिलवाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News
Deprived Class Adhikar yatra: हनुमानगढ़। वंचित वर्ग आरक्षण उपवर्गीकरण संघर्ष समिति राजस्थान की ओर से निकाली जा रही वंचित वर्ग अधिकार यात्रा शुक्रवार को हनुमानगढ़ पहुंची। यात्रा की अगुवाई कर रहे संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास नरवार व प्रदेश संयोजक अरविंद भील का जंक्शन के वार्ड 9, सेक्टर 12 में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उपवर्गीकरण के न्यायालय के निर्णय अनुसार नॉन-क्रिमीलेयर जातियों का वर्गीकरण कर उन्हें तत्काल आरक्षण का लाभ दिलवाने की मांग को लेकर निकाली जा रही वंचित वर्ग अधिकार यात्रा के स्वागत के बाद मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। Hanumangarh News
समिति प्रदेशाध्यक्ष विकास नरवार ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय की सात न्यायाधीशों की पीठ ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन के उपवर्गीकरण का फैसला दिया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक, प्रशासनिक हर दृष्टिकोण से कमजोर जातियां वर्तमान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन वर्ग में सामाजिक रूप से अत्यधिक पिछड़ी हुई हैं।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन वर्ग में ऐसी पिछड़ी हुई जातियों को राज्य सरकार के माध्यम से चिन्हित कराया था। उन्होंने मांग की कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन में उपजाति वर्ग के सर्वे के लिए राजस्थान सरकार एक राज्य स्तरीय कमेटी बनाए। कमेटी की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट को राज्यपाल को सौंपकर उन्हें यथास्थिति से अवगत करवाते हुए राष्ट्रपति से विचार-विमर्श करने का आग्रह कर उपवर्गीकरण के लिए लोक अधिसूचना जारी करवाई जाए। Hanumangarh News
Workers Protests: मजदूरी के भुगतान को लेकर मजदूर संघ ने जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन