प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 11.61 करोड़ की राशि वितरित
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल खराब होने के संबंध में लगभग 38 करोड़ रुपए की राशि जिले के किसानों को कलेम के रूप में मिलेगी। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ब्लॉक गंगानगर, सादुलशहर, करणपुर व पदमपुर क्षेत्र में प्रभावित किसानों को स्वीकृत 12 करोड़ रुपए क्लेम में से 11.61 करोड़ रुपए सकी रािश किसानों को वितरित की जा चुकी है। इसी प्रकार विजयनगर क्षेत्र में 2 करोड़ रुपए सका क्लेम स्वीकृत हुआ है, जिसे वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड रायसिंहनगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़ तथा घड़साना क्षेत्र में हुए फसल नुकसान के एवज में 24 करोड़ रूपये के प्रस्ताव संबंधित बीमा कम्पनी को भिजवाए गए हैं। जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को जितना जल्द हो सके, क्लेम राशि प्राप्त कर वितरित करवाने की कार्यवाही करें।
सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग का निर्माण प्रगति पर
जिला कलक्टर ने बताया कि सूरतगढ़ से अनूपगढ़ तक 74 किलोमीटर लम्बाई की निर्माणाधीन सीसी रोड में से 37 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस सड़क निर्माण के लिए 292 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। जिला कलक्टर ने इस कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन अभियान, पक्का खाला निर्माण, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं, पशुपालन, खुले में शौच मुक्त अभियान, दिव्यांगों के पंजीयन अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सिटी वीरेंद्र कुमार, आयुक्त नगरपरिषद सुनीता चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।