58 स्कूल इंचार्जों को नोटिस, मांगा जवाब
सरसा (सुनील वर्मा)। सरकारी स्कूलों में बनने वाले मिड-डे-मील की जानकारी देने में स्कूल इंचार्ज लापरवाही कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर भी स्कूल इंचार्ज मिड-डे-मील की जानकारी नहीं दे रहे हैं। मिड-डे-मील की जानकारी नहीं देने वाले 58 स्कूलों को जबाव मांगा जाएगा। जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों से जबाव मांगा है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर मिड-डे-मील योजना चलाई गयी थी, जिसका मकसद था बच्चों को पौष्टिक आहार मिल सके और बच्चे भी स्कूल आएं। स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दोपहर के समय मिड-डे-मील दिया जाता है।
22 जून तक देनी थी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकारी स्कूलों के इंचार्जों से मिड-डे-मील के बारे में जानकारी मांगी गई, जिसके तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 22 जून तक स्कूलों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी, जिसमें स्कूल में कितने विद्यार्थियों को मिड-डे-मील दिया जाता है। राजकीय विद्यालयों में पहली से पांचवीं तथा छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दोपहर का खाने में भोजन की पौष्टिकता पर ध्यान दिया जाता है। प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग चार्ट लागू किया है। विद्यालय में दोपहर का खाना बनाने और बांटने के लिए कुक कम हेल्पर लगाए गए हैं व अन्य जानकारी मांगी गई।
इन स्कूलों ने नहीं दी जानकारी
जीपीएस सलारपुर, जीएमएस कोटली, जीजीपीएस मीरपुर कॉलोनी, जीपीएस मुसाहिबवाला, जीपीएस नटार, जीपीएस राम कॉलोनी, जीपीएस हुडा सेक्टर 20, जीपीएस रामनगरिया, जीपीएस रंगड़ी खेड़ा, जीजीपीएस नंबर 2, जीपीएस नंबर 4, जीजीपीएस बरूवाली, जीजीपीएस भावदीन, जीपीएस ढाणी खोबन, जीजीपीएस खैरेंका, जीपीएस खैरेकां, जीपीएस झोपड़ा, जीपीएस कंगनपुर, जीजीपीएस नंबर 1, जीजीपीएस नंबर 3, जीपीएस खाजा खेड़ा, जीपीएस पनिहारी, जीपीएस ढाणी दिलबाग सिंह, जीपीएस फू लकां, जीएचएस शाहपुर बेगू, जीपीएस ढाणी सावनपुरा, जीपीएस कृष्ण खेड़ा, जीपीएस बाजेकां, जीपीएस हांडी खेड़ा, जीजीपीएस ढाणी पलतान, जीपीएस ढाणी साधा सिंह, जीपीएस गुरू नानकपुर, जीपीएस रेलवे कॉलोनी, जीपीएस थेड़ी, जीपीएस रसुलपुर, जीजीपीएस संगर, जीपीएस संगर, जीपीएस कंसूबी, जीपीएस खैरपुर, जीपीएस खन्ना कॉलोनी, जीपीएस ढाणी मंगतराम, जीपीएस लीवनावाली, जीपीएस मौजूखेड़ा, जीपीएस ढाणी डाबर, जीपीएस बग्गुवाली, जीपीएस अनाज मंडी, जीजीपीएस सुचान, जीपीएस सुचान के स्कूल इंचार्जों ने अभी तक सूचना नहीं दी है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मिड-डे-मील के संदर्भ में स्कूल इंचार्जो से सूचना मांगी गई। मगर अभी तक कई स्कूल इंचार्जो ने अभी तक सूचना नहीं दी है, जिस पर उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं।
आत्मप्रकाश मेहरा, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड सरसा
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।